Advertisement
पीएमसीएच के 78 क्वार्टर होंगे कब्जे से मुक्त
पटना : पीएमसीएच के नर्स हाॅस्टलों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जांच कमेटी गठित की गयी है. यह कमेटी नर्स हाॅस्टलों में धावा बोलेगी और गलत तरीके से रह रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इस मामले को लेकर शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. अस्पताल के अधीक्षक डॉ […]
पटना : पीएमसीएच के नर्स हाॅस्टलों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जांच कमेटी गठित की गयी है. यह कमेटी नर्स हाॅस्टलों में धावा बोलेगी और गलत तरीके से रह रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
इस मामले को लेकर शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि पीएमसीएच में अतिक्रमण और हाॅस्टलों में अवैध रूप से रह रहे लोगों पर एक्शन लेने के लिए जांच कमेटी बनायी गयी है. कमेटी हाॅस्टलों का निरीक्षण करेगी. अवैध रूप से रह रहे लोगों से कमरा खाली कराया जायेगा.
बैठक में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुधांशु कुमार सिंह, रेडियो थेरेपी विभाग के एचओडी डॉ पीएन पंडित और इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रभात खबर ने पीएमसीएच के हाॅस्टलों के 78 क्वार्टरों पर
कब्जे और उससे होनेवाली परेशानियों को लेकर प्रमुखता से खबरप्रकाशित की थी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की नींद खुली और कमेटी गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement