एडमिट कार्ड निकालने के लिए स्टूडेंट को सीबीएसइ की ओर से यूजर आइडी दिया जायेगा. यूजर आइडी मिलने के बाद स्टूडेंट खुद एक पासवर्ड क्रियेट करेंगे. इस पासवर्ड के माध्यम से स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड निकाल पायेंगे. सीबीएसइ ने तमाम स्टूडेंट को आगाह भी किया है कि जो पासवर्ड स्टू्डेंट बनायेंगे, उसे चेंज नहीं कर पायेगे. इस कारण इस पासवर्ड को भूलने से स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड नहीं निकाल पायेंगे.
सीबीएसइ की ओर से इस बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद मार्क्स सीट भी इ-मेल पर भेजा जायेगा. रिजल्ट निकलने के एक सप्ताह के बाद मार्क्स सीट को भेजा जायेगा. इसके लिए भी स्टूडेंट को अपना यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से ही मार्क्स सीट ले पायेंगे.
एडमिट कार्ड स्टूडेंट के इ-मेल आइडी पर आने से स्कूल की फर्जीगिरी नहीं चलेगा. जो स्कूल पैसे लेकर एडमिट कार्ड देते है, उन चीजों पर लगाम लगेगा. सीबीएसइ ने इस बार सारे स्कूलों से एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) मंगवाया है. इस एलओसी के अाधार पर ही एडमिट कार्ड बनाया जायेगा. ऐसे में मान्यता प्राप्त स्कूल को ही एडमिड कार्ड मिल पायेगा.