7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला दिन. विदेशी न्यू इयर, मांगा भगवान से समृद्धि का वर

पटना: साल का पहला दिन शुभकामना लेने अौर देने में बित गया. लेकिन, दूसरी ओर दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई. लोगों ने साल की शुरुआत भगवान दर्शन और उनके आशीर्वाद के साथ किया. अहले सुबह ही लोग मंदिरों में पूजा-पाठ करते दिखे. विभिन्न मंदिरों में लोगों की भीड़ रही. पटना जंकशन स्थित हनुमान मंदिर […]

पटना: साल का पहला दिन शुभकामना लेने अौर देने में बित गया. लेकिन, दूसरी ओर दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई. लोगों ने साल की शुरुआत भगवान दर्शन और उनके आशीर्वाद के साथ किया. अहले सुबह ही लोग मंदिरों में पूजा-पाठ करते दिखे. विभिन्न मंदिरों में लोगों की भीड़ रही. पटना जंकशन स्थित हनुमान मंदिर से लेकर खाजपुरा, कंकड़बाग शिव मंदिर व राजवंशी नगर में दिन-भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. हनुमान मंदिर में सुबह 4़ 30 बजे ही भक्तों की लंबी लाइन लग चुकी थी. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. मंदिर के अकाउंटेंट विरेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड के बावजूद लोग अहले सुबह ही मंदिर में पूजा करने पहुंच गये. शाम तक सात हजार किलो नैवेद्यम बेचे गये. पिछले साल भी लगभग इतनी ही नैवेधम की बिक्री हुई थी.

राजवंशीनगर मंदिर के बाहर लंबी कतार : वहीं, राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर में दोपहर एक बजे तक पूजा करने आये लोगों की लंबी कतार लगी रही. कंकड़बाग के पंचमुखी मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. पूजा करने के लिए सड़क किनारे भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. पंडित प्रमोद बिहारी ने बताया कि परिसर में सभी देवता के होने से इस मंदिर में सबसे अधिक भक्त जुटते हैं. मंदिर परिसर के आसपास सड़कों के किनारे मेला सा माहौल बना रहा. खिलौने व खाने-पीने वाले ठेले व खोमचेवालों की कतार लगी रही.

पूजा करने के बाद बच्चे व बड़े सभी ने जम कर मस्ती की.

मंदिरों में पूजा-अर्चना, गुरुद्वारे में अरदास

नूतन वर्ष की शुरुआत शुक्रवार को पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि के साथ होने से मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी थी. बेगमपुर स्थित प्राचीन जल्ला श्री हनुमान मंदिर में लगभग 60 हजार भक्तों ने पूजा-अर्चना की. जबकि 350 किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई. इसी प्रकार शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, काली स्थान दीरा पर, सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग, काले हनुमान मंदिर, पीताम्बरा मंदिर, महावीर घाट व चैलीटाड़ स्थित हनुमान मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना को जुटी थी. वहीं, श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में भक्तों ने दरबार साहिब में हाजिरी लगा सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए अरदास किया.

प्रधानग्रंथी भाई रजिंदर सिंह ने भी इस मौके पर विश्व शांति के लिए अरदास किया. इसके साथ ही गुरु के बाग गुरुद्वारा, बड़ी संगत गुरुद्वारा गायघाट समेत अन्य गुरुद्वारों में संगत की भीड़ मत्था टेकने पहुंची थी. जैन धर्मानुरागियों ने बेगमपुर स्थित दादा बाड़ी जैन मंदिर में दादा गुरुदेव की पूजा-अर्चना की. पादरी की हवेली चर्च में शुक्रवार की सुबह में चर्च के पल्ली पुरोहित फादर विल्सन अंद्रादे व सहायक फादर केविन डेविड ने मिस्सा पूजा शांति, भाईचारे व प्रेम का संदेश देते हुए प्रार्थना की.

कहां बच के जाओगे

कहां भाग के जाओगे, पकड़ाना ही है. एक जगह लगी ट्रैफिक चेकिंग व्यवस्था को झांसा देकर आगे निकल गये, लेकिन कुछ ही दूरी पर दूसरी टीम मौजूद थी और ट्रिपल राइड व बिना हेलमेट वाले बाइकर्स पकड़े गये. नववर्ष पर हर चौक-चौराहे पर इस तरह की सुस्त व्यवस्था थी कि कोई भी बच कर नहीं निकल सकता था. पुलिस टीम बिना जुर्माना लिये आगे बढ़ने की इजाजत ही नहीं दे रही थी. एक युवक अपने तीन साथियों के साथ कुम्हरार गुमटी से राजेंद्र नगर की ओर जा रहा था. वह चेकिंग टीम को चकमा देकर कई जगहों से निकलता हुआ आ रहा था, लेकिन कुम्हरार पार्क के पास पकड़ा गया. इसके बाद जुर्माने की राशि देने के बाद ही आगे बढ़ने की इजाजत दी गयी. दरअसल नववर्ष को लेकर पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और जगह-जगह पुलिस तैनात है. खास बात यह है कि किसी भी चौराहे को चारों ओर से घेराबंदी कर दी गयी है.

एक-दो जगहों पर दिखे हुल्लड़बाज

महिला पुलिस की टीम ने नववर्ष पर तमाम पार्कों व सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया. एक-दो जगहों पर हुल्लड़बाजी करते हुए युवकों को पकड़ा गया, लेकिन उन्हें समझा-बुझा कर छोड़ दिया गया. शुक्रवार को सुबह से ही डीएसपी वंदना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के तमाम पार्कों की गश्ती शुरू कर दी. दरअसल गुरुवार को भी हुई कार्रवाई के कारण नववर्ष पर प्रेमी युगलों की संख्या न के बराबर थी. इसके बाद टीम ने शहर के मुख्य सड़कों का भी जायजा लिया, ताकि कोई छेड़खानी की घटना को अंजाम न दे. डीएसपी वंदना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तमाम जगहों पर स्थिति सही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें