मरीजों की समस्या को लेकर प्रभात खबर ने 25 दिसंबर को अस्पताल की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की नींद खुली और बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया. जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रभारी डॉ आरवी प्रसाद ने कहा कि बिजली विभाग को 24315 रुपये की बिल जमा किया गया है.
दरअसल कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय अस्पताल में बिजली गुल की समस्या पिछले चार दिनों से थी. लाइट नहीं होने की वजह से डॉक्टरों को मोमबत्ती के सहारे मरीजों को इलाज करना पड़ रहा था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा निगम योजना के तहत इएसआइ स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में होता है.