10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. पांच घंटे तक शिवाला-नौबतपुर मार्ग जाम कर ग्रामीणों व परिजनों ने की आगजनी, युवक की बरामदगी के लिए हंगामा

फुलवारीशरीफ/ नौबतपुर : एलआइसी एजेंट की सकुशल बरामदगी के लिए ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और शुक्रवार को पांच घंटे तक शिवाला – नौबतपुर मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के कारण तीन -चार किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी़ […]

फुलवारीशरीफ/ नौबतपुर : एलआइसी एजेंट की सकुशल बरामदगी के लिए ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और शुक्रवार को पांच घंटे तक शिवाला – नौबतपुर मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के कारण तीन -चार किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी़ सड़क जाम की सूचना मिलते ही एएसपी समेत जानीपुर, नौबतपुर और फुलवारीशरीफ थानों की पुलिस पहुंची.

ग्रामीणों के साथ पुलिस की तीखी नोक- झोंक भी हुई. एएसपी राकेश कुमार द्वारा युवक के चौबीस घंटे के अंदर बरामदगी का अश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटाया.मालूम हो कि जानीपुर थाना के कुर्रा गांव निवासी किसान सिद्धनाथ शर्मा का एलआइसी एजेंट पुत्र सतीश कुमार (30)गत तीस दिसंबर से लापता है . इस सबंध में स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है. दो दिन बीत जाने के बाद भी युवक की बरामदगी नहीं होने पर पुलिस के उदासीन रैवये के कारण शुक्रवार को गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों युवक की बरामदगी की मांग को लेकर फरीदपुर गांव के समीप शिवाला- नौबतपुर मार्ग को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जाम करते हुए आगजनी की औरप्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़

रोज िरश्तेदार के साथ जाता था आॅिफस

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एलआइसी एजेंट सतीश कुमार पटना के फ्रेजर रोड स्थित एलआइसी मुख्य कार्यालय अपने साले अरविंद कुमार के बहनोई नौबतपुर के परसा निवासी पिंकू के साथ एक ही बाइक पर रोजाना जाता था. तीस दिसंबर की रात नौ बजे पिंकू को उसके गांव परसा में छोड़ कर अपने गांव कुर्रा आ रहा था, मगर वह गांव नहीं पहुंचा. देर रात गांव नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करना चाहा, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो कहीं अता- पता नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया़ पुलिस पिंकू से इस सबंध में पूछताछ कर रही है . एलआइसी एजेंट सतीश कुमार के साले अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस उदासीन रवैया अपना रही है. परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हैं.

पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल : इधर, सतीश के घर में कोहराम मचा हुआ है . पत्नी चंपा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है. एक वर्षीय बेेटा भी अपने पिता की राह देख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें