पटना सिटी: सर ! बेटे के हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस नहीं कर रही है, न्याय दिलाइए सर. यह फरियाद ले कर बुधवार को एसडीओ के जनता दरबार में खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला, शीशमहल में रहनेवाली आबदा बेगम पहुंची थी.
जनता दरबार का संचालन कर रहीं कल्याण पदाधिकारी सर्वाणीधर को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि 19 वर्षीय पुत्र आमिन आबिद का शव नौ अक्तूबर को खाजेकलां पुलिस ने मीतन घाट से बरामद किया था. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अधिकारी ने मामले को थानाध्यक्ष के पास कार्रवाई के लिए भेजा है.
जेठुली पंचायत के सुकुलपुर गांव के गुरुवोर सिंह, विजय सिंह, रंजीत सिंह व अरविंद सिंह समेत अन्य ने गांव के वार्ड संख्या नौ व दस में बाढ़ राहत का अनाज वितरित नहीं किये जाने की शिकायत दर्ज करायी. चौक के गंगा बाबू ठेकी मुहल्ला निवासी गौरव शारदा ने कुछ लोगों द्वारा जबरन जमीन पर मकान बनाने और गोपालपुर की गीता देवी ने जमीन नापी का विवाद उठाया. अलाबक्सपुर के अवधेश सिंह ने रेकॉर्ड गायब होने की शिकायत दर्ज करायी. बाहरी बेगमपुर की माधुरी देवी ने गोतनी पर सास व बच्चों को प्रताड़ित करने, गुरहट्टा के अशोक केसरी व अली हसन समेत अन्य ने घनी आबादी में कारखाना चलाने की शिकायत दर्ज करायी.
और भाजपा गायघाट मंडल के अध्यक्ष ब्रह्नादेव शर्मा ने बंद पड़े गौरीशंकर कॉलोनी के पार्क को खोलने की मांग की. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कमला देवी, राजेंद्र प्रसाद, राजा राम पंडित, अंजुमन, विद्या देवी, नीतू देवी, चिंता देवी, नजबून निशा आदि ने आवेदन दिया.