14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(पेंडिंग) एक क्लिक पर मिलेगा अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड

(पेंडिंग) एक क्लिक पर मिलेगा अभिभावकों काे रिपोर्ट कार्ड – सीबीएसइ स्कूलों के नये सेशन से शुरू होगा शाला दर्पणसंवाददाता, पटनाअब अभिभावकों को बार-बार स्कूल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. बच्चे की जानकारी के लिए स्कूल से संपर्क नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अब अभिभावक अपनी मरजी से जब चाहे, बच्चे का फीडबैक ले पायेंगे. सीबीएसइ […]

(पेंडिंग) एक क्लिक पर मिलेगा अभिभावकों काे रिपोर्ट कार्ड – सीबीएसइ स्कूलों के नये सेशन से शुरू होगा शाला दर्पणसंवाददाता, पटनाअब अभिभावकों को बार-बार स्कूल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. बच्चे की जानकारी के लिए स्कूल से संपर्क नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अब अभिभावक अपनी मरजी से जब चाहे, बच्चे का फीडबैक ले पायेंगे. सीबीएसइ स्कूलों में नये सत्र से ऑन लाइन शाला दर्पण खोला जा रहा है. डिजटल भारत की थीम पर इसकी शुरूआत तमाम स्कूलों में इस सत्र से किया जा रहा है. इसके तहत स्कूलों की डेटा को ऑन लाइन सुरक्षित किया जायेगा. इसमें शिक्षकों की ड्यूटी के अलावा बच्चों की पूरी जानकारी ऑन लाइन उपलब्ध होगी. – रिपोर्ट कार्ड होगा ऑन लाइनहर स्कूल स्टूडेंट्स के रिपोर्ट कार्ड को ऑन लाइन करेगा. अगर किसी अभिभावक को रिपोर्ट कार्ड मिलने के दिन समय का अभाव हो, स्कूल जाकर रिपोर्ट कार्ड नहीं ले पा रहे हो तो ऐसे में अभिभावक ऑन लाइन स्कूल के वेबसाइट पर जाकर बच्चे का रिपोर्ट कार्ड देख पायेंगे. इसके अलावा अभिभावक चाहे तो बच्चे का एटेंडेंस सीट भी ऑन लाइन वीकली या मंथली देख सकते है. क्योंकि हर क्लास का ऑन लाइन एटेंडेंस भी अब देखा जा सकेगा. – बधाई भी मिलेगी शाला दर्पण के माध्यम से शिक्षकों को मोबाइल से जोड़ा जायेगा. इसके तहत जन्मदिन, शिक्षकों को उनके शिक्षण के लिए सात दिनों बधाइ दी जायेगी. शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर सेवानिवृति की स्थिति भी उपलब्ब्ध होगी. इसके अलावा जिस दिन किसी स्टूडेंट का बर्थडे होगा, उसकी भी जानकारी स्कूल की ओर से दी जायेगी. और इसके लिए बधाई दी जायेगी. ये सारी चीजें रहेंगी उपलब्ध- बिहार के तमाम सीबीएसइ स्कूलों को इससे जोड़ा जायेगा – इसके तहत हर टीचर्स की लाॅगिंग बनायी जायेगी – स्कूल की पूरी सूचनाएं एक जगह से प्रेसित की जायेगी – सभी स्कूलों को डेटा बेस बनाया जायेगा – स्कूल के समय के अनुसार मॉनिटरिंग की जायेगी – नामांकन की वास्तवित स्थिति रहेगी – बोर्ड की रिजल्ट की पूरी जानकारी इसके तहत दिया जायेगा – विद्यालय के पूरी जानकारी ऑन लाइन दिया जायेगा. देश के किसी भी कोने से किसी भी स्कूल के बारे में मिल सकेगा – क्लास की संख्या, बिजली, कंप्यूटर और अन्य आइटी सूचना भी ऑन लाइन लिया जा सकेगा कोटशाला दर्पण से स्कूल की कई चीजें ऑन लाइन होगी. इससे अभिभावक को काफी सुविधा मिल जायेगा. बच्चे के फीडबैक के लिए अब स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी. बच्चे भी अब कोई भी गलती अभिभावक से छुपा कर स्कूल में नहीं कर पायेंगे. पूरी जानकारी स्कूल के माध्यम से अभिभावक तक पहुंच सकेगा. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें