Advertisement
अब भी खुले में ही बिक रहे हैं मांस और मछली
– नगर आयुक्त शीर्षत अशोक कपिल का आदेश भी हवा-हवाई पटना : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक के आदेश के चार दिन बाद भी खुले में मांस-मछली बेचनेवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यहां तक कि ये दुकानदार लाइसेंस लेने को लेकर आवेदन भी नहीं कर रहे हैं. निगम भी हाथ-पर-हाथ रख कर बैठा […]
– नगर आयुक्त शीर्षत अशोक कपिल का आदेश भी हवा-हवाई
पटना : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक के आदेश के चार दिन बाद भी खुले में मांस-मछली बेचनेवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यहां तक कि ये दुकानदार लाइसेंस लेने को लेकर आवेदन भी नहीं कर रहे हैं. निगम भी हाथ-पर-हाथ रख कर बैठा है. निगम की आेर से न तो लाइसेंस के लिए कैंप ही लगाया जा सका और न ही नियम तोड़ने पर क्या कार्रवाई की गयी, इसकी रिपोर्ट ही आयुक्त को सौंपी गयी.
धड़ल्ले से खुले में बिक रही है मांस-मछली : निगम क्षेत्र में मांस, मछली और मुर्गा दुकान संचालित करने के लिए निगम से लाइसेंस प्राप्त करना है. इसको लेकर वर्ष 2014 में अधिनियम की मंजूरी दी गयी, जो निगम क्षेत्र में लागू है.
इसके बावजूद निगम क्षेत्र में खुले में मांस-मछली धड़ल्ले से बिक रही है. राजधानी के राजाबाजार, बोरिंग रोडचौराहा, स्टेशन रोड, सब्जीबाग, बहादुरपुर पुल के समीप, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के समीप, भूतनाथ रोड आदि इलाकों में सड़क किनारे ही मांस, मछली और मुर्गा दुकानें संचालित की जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement