21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टॉप टेन अपराधी सहित 21 पकड़ाये

दो टॉप टेन अपराधी सहित 21 पकड़ाये आॅपरेशन विश्वास. कुख्यात नेपाली डोम, रौशन चौधरी धराये, पिस्टल व कारतूस बरामद : फ्लैग- दानापुर में पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले का हुआ खुलासा, गांजा तस्कर भी पकड़ाया- फोटो भी है. संवाददाता, पटना पुलिस का अाॅपरेशन विश्वास जारी है. इसके तहत सभी थाने की पुलिस छापेमारी […]

दो टॉप टेन अपराधी सहित 21 पकड़ाये आॅपरेशन विश्वास. कुख्यात नेपाली डोम, रौशन चौधरी धराये, पिस्टल व कारतूस बरामद : फ्लैग- दानापुर में पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले का हुआ खुलासा, गांजा तस्कर भी पकड़ाया- फोटो भी है. संवाददाता, पटना पुलिस का अाॅपरेशन विश्वास जारी है. इसके तहत सभी थाने की पुलिस छापेमारी में जुटी है. वाहनों की चेकिंग व सूचना पर बुधवार को अलग-अलग थाने की पुलिस ने कुल 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें दो टॉप टेन में शामिल अपराधी नेपाली डोम और रौशन चौधरी शामिल हैं. पकड़े गये अपराधियों ने कुल 19 घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है. इसमें चोरी, लूट, डकैती व हत्या के मामले शामिल हैं. पकड़े गये लोगों के पास से चोरी की बाइक, गांजा, पिस्टल, सोने के अाभूषण व नकदी बरामद की गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि यह अभियान अागे भी जारी रहेगा.अपार्टमेंटों में करते थे चोरी, मकानों में सेंधमारीजानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर बिट्टू कुमार और उदय कुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने शहर में एक दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इसमें अपार्टमेंटों और घरों में सेंधमारी की घटनाएं शामिल है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक एलइडी टीवी, दो मोबाइल फोन, सोने की दो सेट बाली, सोने का दो झुमका, दो सोने के टॉप्स, चांदी के पायल बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. नेपाली डोम अपने छह गुर्गों के साथ गिरफ्तार पटना सिटी इलाके में लूट व डकैती की घटना को अंजाम दे रहे नेपाली डाेम को उसके छह गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया गया हैं. आलमगंज पुलिस ने कसेरा आयरन, स्वर्ण आभूषण दुकान के पास से पहले संजय कुमार उर्फ भोला ठठेरा, विकाश कुमार, राहुल कुमार, संजय यादव उर्फ खेसरिया को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर सरगना व टॉप टेन अपराधी नेपाली डोम, राजा डोम तथा सब्बीर उर्फ जाहिल को दबोचा. पूछताछ में गैंग सरगना ने बताया कि अशोक राजपथ पर मौजूद स्वर्णदीप ज्वेलर्स को बंद होने के दौरान लूटने की तैयारी थी. इस गैंग के पास से तीन देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस गैंग ने आलमगंज, मालसलामी और सुलतानगंज इलाकों में हत्या व लूट की पांच घटनाओं में शामिल हाेने की बात स्वीकार की है. टॉपटेन अपराधी रौशन चौधरी गिरफ्तार दानापुर पुलिस ने व्यवसायी विनोद कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा कर लिया है और रंगदार रौशन चौधरी को गाभतल से पकड़ लिया है. यह दानापुर के बीबीगंज मैदा टोली का रहनेवाला है. इसने 21 दिसंबर को विनोद कुमार से रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके साथ ही इसने दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलायी थी. दानापुर कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस वाहन पर इसने ही गोली चलायी थी और दानापुर थाने के टॉप टेन की सूची में शामिल था. ज्वेलरी दुकानदार से ठगी करनेवाले चार गिरफ्तार पीरबहोर थाने की पुलिस ने बाकरगंज के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. उनकी तलाशी ली गयी, तो उनके पास से सोने जैसा पांच गोला बरामद हुआ. इसके अलावा चार हजार रुपये नकदी व दो मोबाइल फोन भी मिला है. पूछताछ में पता चला कि यह ठगों का गैंग है. यह लोग ज्वेलरी दुकान पर नकली सोना बेचने का काम करते थे. इनकी पहचान मो नौशाद, मो अलउद्दीन, मो परवेज निवासी फुलवारीशरीफ तथा मो साहिद निवासी सुलतानगंज के रूप में हुई है.बाइक चोरी करनेवाले गैंग के चार धराये गौरीचक थाने की पुलिस ने हरदेव चिमनी भट्ठा के पास से चोरी की बाइक लेकर घूम रहे चार अपराधियों को पकड़ा. उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें, दो माेबाइल व दो मास्टर चाभी बरामद हुई. पकड़े गये अपराधियों में जटल बिंद, शंकर बिंद, श्रवण मिस्त्री, हरेराम सिंह शामिल हैं. सभी गौरीचक के रहनेवाले हैं. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. गांजा तस्कर गैंग का सरगना पकड़ायाआलमगंज पुलिस ने डंका इमली के पास छापेमारी कर गांजा तस्कर गिरोह के सरगना समेत तीन को पकड़ा. इन लोगों के पास से काफी मात्रा में गांजा की बरामदगी की गयी है. पकड़े गये तस्करों में शंभु कुमार (डंका इमली, आलमगंज), मुन्ना कुमार (दीघापीट, लखीसराय) व शंभु कुमार (राधोपुर, कन्हाई चौक) शामिल है. इन लोगों के पास से एक बाइक व तराजू भी मिला है. राधोपुर निवासी शंभु कुमार गिरोह का सरगना है और इसके इशारे पर ही गांजा तस्करी का धंधा चलता था. बताया जाता है कि ये लोग दियारा से गांजा लाते थे और बिहार के तमाम जिलों में सप्लाई करने के साथ ही दिल्ली व नेपाल तक भेजते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें