नये साल पर गिफ्ट देकर बांटें प्यारमार्केट में मिल रहे कई तरह के खास गिफ्ट आइटमलाइफ रिपोर्टर पटनानये साल के स्वागत की तैयारी करने में लोग व्यस्त हैं. इस अवसर पर दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी एंज्वाय करना और मौज-मस्ती करने के साथ ही लोग एक-दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. अगर कोई अपना खास शहर से दूर रहता है तो उसे ग्रीटिंग या अन्य चीजें गिफ्ट भेज कर नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं. इस समय कई लोग न्यू इयर गिफ्ट खरीदने में लगे हुए हैं. वे अपने फ्रेंड्स और खास रिश्तेदारों को गिफ्ट देकर न्यू इयर विश करना चाहते हैं. इसलिए मार्केट में गिफ्ट कार्नर्स पर ग्राहकों की संख्या बढ़ते जा रही है. लोग ग्रीटिंग कार्ड, सिनरी, हैंगिंग वॉच, न्यू इयर मेसेज बुक जैसी कई तरह की चीजें खरीद रहे हैं. शहर के कई दुकानों में भी न्यू इयर गिफ्ट के ढेरों कलेक्शन आये हुए हैं. अपने फ्रेंड को प्रेजेंट करने के लिए गिफ्ट खरीद रहे बोरिंग रोड के यशस्वी कहते हैं कि मैं हर साल अपने कुछ खास फ्रेंड्स के लिए कुछ खास गिफ्ट जरूर लेता हूं, जिसे वे सालों संभाल कर रखें. नये साल की शुरुआत के साथ दोस्तों काे एक गिफ्ट तो देना ही चाहिए.गिफ्ट से मिलती है खुशियां न्यू इयर के गिफ्ट के बारे में कई लोगों का मानना है कि गिफ्ट छोटा और बड़ा नहीं होता है. ऐसे खास मौके पर एक छोटा-सा गिफ्ट भी मिल जाये, तो अच्छा लगता है. इस दिन कई लोग गिफ्ट दे कर नये साल की खुशियां बांटते हैं. इस बारे में न्यू इयर कोटेशन फ्रेम खरीदते हुए एसके पुरी के गौरव कहते हैं कि हमलोग हर साल अपने बैच में सारे फ्रेंड्स को गिफ्ट देते हैं. बर्थ डे का गिफ्ट भले भूल जायें, लेकिन न्यू इयर का गिफ्ट कभी नहीं भूलते हैं. फर्स्ट जनवरी को हमलोग आपस में एक छोटी-सी पार्टी रखते हैं. सभी एक-दूसरे को गिफ्ट देकर नये साल की बधाई देते हैं. ऐसे कई लोग हैं, जो न्यू इयर पार्टी मनाने से ज्यादा गिफ्ट खरीदने में अपनी उत्सुकता दिखा रहे हैं. ग्रीटिंग कार्ट है सदाबहार पसंदनये साल के अवसर पर सभी गिफ्ट शॉप में गिफ्ट के कितने भी आइटम क्यों न आ जायें, लेकिन ग्रीटिंग कार्ड की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. क्योंकि ज्यादातर लोग गिफ्ट के साथ भी एक कार्ड लेना नहीं भूलते हैं. इस बारे में शॉप ओनर का भी कहना है कि नये साल के अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड की मांग हमेशा से रही है. गिफ्ट भले ही चेंज हो जाये, लेकिन कार्ड का क्रेज कभी खत्म नहीं हुआ. यही वजह है कि सभी गिफ्ट शॉप के शो केस में बड़े-बड़े ग्रीटिंग लगे हुए हैं. इस बारे में आर्चिज गैलरी में लोगों ने बताया कि गिफ्ट से ज्यादा कार्ड की बिक्री होती है. लेकिन, पहले ज्यादातर लोग छोटे साइज के कार्ड पसंद करते थे, अब लोग बड़े कार्ड पसंद करते हैं. मार्केट में 20 रुपये से 500 रुपये तक का ग्रीटिंग कार्ड मिल रहा है. खरीदारी कर रही शहला और रेशमा कहती हैं कि ग्रीटिंग कार्ड मानो सदाबहार है. शो पीस आइटम का है ट्रेंडन्यू इयर गिफ्ट में अब लोग शो पीस आइटम भी खरीद रहे हैं. इसके अलावा न्यू इयर स्पेशल वाॅच, गणेश की मूर्ति और कृष्णा की मूर्ति और डेकोरेटिव फ्लावर्स भी ऑन डिमांड है. अब इस सब चीजों को भी गिफ्ट किया जाता है. अपनी बेटी को गिफ्ट देने के लिए डेकोरेटिव लैंप पसंद कर रही नूतन कहती हैं कि नये साल में बच्चों को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहिए, जो उनके काम आये और उन्हें याद भी रहे. वहीं, अपने दोस्त को गिफ्ट करने के लिए फ्लावर पॉट पसंद कर रहे रोहित कहते हैं कि अपने बेस्ट फ्रेंड को कुछ यूनिक गिफ्ट देना है, जिसे वो कुछ दिनों तक अपने पास रखे. इसलिए डेकोरेटिव फ्लावर पॉट ले रहा हूं.गिफ्ट के दामग्रीटिंग कार्ड- 20 से 500 रुपयेकपल शो पीस- 190 रुपये से एक हजार रुपयेकोटेशन लैंप- 200 से एक हजार रुपयेकॉफी मग- 100 से 500 रुपये दो पीसफ्लावर पॉट- 500 से 2 हजार रुपयेडेकोरेटिव फ्लावर्स- 399 से 4 हजार रुपयेसिनरी- 800 से 10 हजार रुपयेडेकोरेटिव लैंप- 2 हजार से 25 हजार रुपयेकोटइन दिनों ज्यादातर लोग न्यू इयर गिफ्ट की मांग कर रहे हैं. उनके लिए कई तरह के गिफ्ट मंगाये हैं, जो उन्हें पसंद आये. कार्ड के अलावा सिनरी, कोटेशन, मग जैसे कई तरह के गिफ्ट हैं, जिसे खास कर यूथ पसंद कर रहे हैं. क्रिसमस के बाद से न्यू इयर गिफ्ट की बिक्री ज्यादा होती है.ललित अग्रवाल, सिल्की गिफ्ट एंड ट्वायजनये साल के गिफ्ट के तौर पर अब शो पीस आइटम को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस अवसर पर लोग कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जो थोड़ा खास हो. इसलिए गिफ्ट आइटम में कई तरह की सीनरी, मूर्ति और फ्लावर पॉट लाये हैं. लोग पहले से ही बुक भी करा रहे हैं.सचिन रंजन, स्टोर मैनेजर, इबीजा
BREAKING NEWS
नये साल पर गफ्टि देकर बांटें प्यार
नये साल पर गिफ्ट देकर बांटें प्यारमार्केट में मिल रहे कई तरह के खास गिफ्ट आइटमलाइफ रिपोर्टर पटनानये साल के स्वागत की तैयारी करने में लोग व्यस्त हैं. इस अवसर पर दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी एंज्वाय करना और मौज-मस्ती करने के साथ ही लोग एक-दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. अगर कोई अपना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement