पटना सिटी की खबरें एक सरकार ने प्रबंधक कमेटी को किया आश्वस्त शताब्दी गुरुपर्व की विकास योजना फरवरी से धरातल पर उतरेगीप्रतिनिधि, पटना सिटी सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को गुरु महाराज का 350 वां प्रकाशोत्सव समारोह होगा. शताब्दी गुरुपर्व को लेकर सरकारी स्तर पर बनायी गयी पटना साहिब के विकास योजना फरवरी माह से मूर्त रूप लेने लगेगी. यह कहना है शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन व प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार गुरेंद्रपाल सिंह का. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर विकास कार्य के लिए बनी योजनाओं को मूर्त रूप जनवरी से ही देने का भरोसा मुख्य सचिव स्तर पर मिला था, लेकिन जनवरी माह में 16 को होनेवाले 349 वें गुरुपर्व में विकास कार्य के लिए तोड़-फोड़ से संगत को परेशानी होगी, इसके लिए कमेटी की तरफ से आग्रह किया गया है कि सरकार गुरुपर्व के बाद विकास योजनाओं को मूर्त रूप दे. क्या है विकास योजनाशताब्दी गुरुपर्व को लेकर तैयार की गयी विकास योजनाओं में खास तौर पर कंगन घाट गुरुद्वारा मार्ग का चौड़ीकरण, बाल लीला गुरुद्वारा जानेवाली बाड़े की गली व हरमंदिर गली में भूमिगत नाला का निर्माण व सड़क निर्माण, गुरु गोविंद सिंह पथ का चौड़ीकरण ,निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु के कार्य को पूरा करान, पावर सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाना, श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को सुविधाओं से लैस करना आदि . इसके अलावा निगम की ओर से भी साफ-सफाई समेत अन्य कार्य कराये जायेंगे. कंगन घाट गुरुद्वारे का होगा जीर्णोद्वार पटना सिटी. कंगन घाट गुरुद्वारे का जीर्णोद्वार कार्य भी कराया जायेगा. इसके लिए रांची के सुमित सिंह कलशी को सेवा दी गयी है. शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि कंगन घाट गुरुद्वारे के विकास कार्य में लगभग 20 लाख की राशि खर्च होगी. जीर्णोद्वार कार्य को शताब्दी गुरुपर्व से पहले पूरा करा लिया जायेगा ताकि शताब्दी गुरुपर्व में तख्त साहिब व उसके आसपास के गुरुद्वारे नया लुक में दिख सकें.अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव शताब्दी गुरुपर्व में शामिल होनेवाली संगत गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा, सोनार टोली गुरुद्वारा, कंगन घाट गुरुद्वारा, दानापुर स्थित हांडी साहिब गुरुद्वारा व बाल लीला गुरुद्वारा समेत अन्य जगहों का भ्रमण करेगी. ऐसे में ऐतिहासिक गुरुद्वारों के आसपास से अतिक्रमण हटाने का आग्रह भी बैठक के दरम्यान अधिकारियों से प्रबंधक कमेटी लोगों ने किया है. आज से मिलेगी पंजीयन परचीपटना सिटी. ओरियंटल काॅलेज में इंटर की परीक्षा प्रपत्र भरनेवाले परीक्षार्थियों को बुधवार से पंजीयन परची व फाॅर्म उपलब्ध कराये जायेंगे. काॅलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ मो रब्बान अली व डॉ एकबाल अहमद ने बताया कि दो जनवरी तक आवेदन काॅलेज में स्वीकार किया जायेगा. अध्यक्ष पद पर हो मनोनयनपटना सिटी. जदयू पटना महानगर के महासचिव योगेंद्र प्रसाद निराला व श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार जैन ने पटना साहिब विधानसभा में रिक्त पड़े जदयू पटना साहिब के अध्यक्ष पद पर मनोनयन की मांग की है. पिकनिक मनाने नहीं जा पायेंगे दियारे की रेत पर नाव परिचालन पर रहेगी रोक, होगी गंगा नदी में गश्ती प्रतिनिधि, पटना सिटी अगर आप गंगा की दियारे में बालू की रेत पर पिकनिक मनाने के लिए सोच रहे हैं, तो इस बार आप ऐसा नहीं कर पायेंगे, प्रशासन ने एक जनवरी को गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगायी है. एसडीओ योगेंद्र सिंह व नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि दुर्घटना की आशंका को देखते हुए यह रोक जिलाधिकारी के निर्देश पर लगायी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी को सुबह छह बजे से संध्या सात बजे तक गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक रहेगी. होगी गंगा नदी में गश्ती नाव परिचालन पर रोक काे प्रभावी बनाने के लिए गंगा नदी में गश्ती की भी व्यवस्था की गयी है. इसके तहत गांधी घाट से महात्मा गांधी सेतु व महात्मा गांधी सेतु से भद्र घाट के बीच में गंगा नदी में गश्ती की व्यवस्था की गयी है. महात्मा गांधी सेतु से भद्र घाट के बीच कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी शस्त्र बल के साथ गश्ती करेंगे. इतना ही नहीं एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम भी मौजूद रहेगी. पार्कों में भी रहेगी सुरक्षा एसडीओ ने बताया कि पार्क में भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है कि भीड़ भाड़वाले पार्कों पर सघन निगरानी रखें. कुम्हरार पार्क के अंदर भूमि उपसमार्हता ललित भूषण रंजन व प्रवेश द्वार पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास को तैनात किया गया है. साथ ही अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष भी कार्य करेगा. एसडीओ ने बताया कि 31 की रात से ही थानाध्यक्षों को चौकस रह कर गश्ती करने का आदेश दिया गया है. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 33,700 (-300) सोना विठूर : 25,700 (स्थिर)22 कैरेट : 25,550 (स्थिर)खरीद : 25,450 (स्थिर)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक सरकार ने प्रबंधक कमेटी को किया आश्वस्त शताब्दी गुरुपर्व की विकास योजना फरवरी से धरातल पर उतरेगीप्रतिनिधि, पटना सिटी सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को गुरु महाराज का 350 वां प्रकाशोत्सव समारोह होगा. शताब्दी गुरुपर्व को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement