23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़, मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल में केवल छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र

मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक पटना : वर्ष 2016 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा कदाचार रहित कराने को लेकर सोमवार को बैठक हुई. डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन व […]

मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
पटना : वर्ष 2016 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा कदाचार रहित कराने को लेकर सोमवार को बैठक हुई. डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन व विगत वर्षों में स्कूल के रिकॉर्ड को देखते हुए नये केंद्र बनाये गये हैं. डीएम ने कहा कि इस बार बाढ़, मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए ही परीक्षा केंद्र बनेंगे. शेष तीन अनुमंडल पटना सदर, पटना सिटी व दानापुर अनुमंडल में छात्र-छात्राओं दोनों के लिए केंद्र बनाये जायेंगे.
डीएम ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार के लिए केंद्राधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार होंगे. इसके लिए प्रशासन छात्र, वीक्षक व केंद्राधीक्षकों पर निगरानी रखेगा. कदाचार पाये जाने पर छात्र के साथ ही संबंधित वीक्षक व केंद्राधीक्षक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने इंटर व मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले तमाम छात्रों को मेहनत करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले छात्र ही परीक्षा में अच्छे परिणाम पा सकेंगे.
कहां कितने केंद्र
मैट्रिक : 70 केंद्र
अनुमंडल छात्र छात्राएं
पटना सदर 24 08
पटना सिटी 07 07
दानापु 02 07
बाढ़ 00 06
मसौढ़ी 00 05
पालीगंज 00 04
इंटर : कुल 67 केंद्र
अनुमंडल छात्र छात्राएं
पटना सदर 28 06
पटना सिटी 07 04
दानापुर 06 04
बाढ़ 00 04
मसौढ़ी 00 05
पालीगंज 00 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें