धान के सवाल पर भाजपा ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना संवाददाता पटना.धान की खरीद को सुनिश्चित करने और प्रति क्विंटल 300 रूपया बोनस के भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा की ओर से पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया. घरना पर बैठे भाजपा नेताओं ने कहा कि धान की खरीद के नाम पर सरकार किसानों को ठग रही है. किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. राज्य सरकार धान की खरीद में अभी से ही विफल साबित होने लगी है . 5 दिसम्बर से 31 मार्च 2016 तक 30 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन अब तक 2000 मिट्रिक टन धान की खरीद ही पाई है. अभी तक बोनस की राशि की भी घोषणा नहीं हुई है. सासाराम में नेता प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार शामिल हुए. भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है । गत वर्ष भी धान की खरीद की निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी थी. घरना में शामिल होने गए भाजपा नेताओं ने कहा कि पिछले वर्ष किसानों से खरीदे गये धान की कीमत का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. राज्य सरकार की नींद यदि नहीं खुली तो भाजपा इस आंदोलन को और व्यापक रूप देगी.
BREAKING NEWS
धान के सवाल पर भाजपा ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना
धान के सवाल पर भाजपा ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना संवाददाता पटना.धान की खरीद को सुनिश्चित करने और प्रति क्विंटल 300 रूपया बोनस के भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा की ओर से पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया. घरना पर बैठे भाजपा नेताओं ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement