हाजीपुर-मुजफ्फरपुर में दबिश, पश्चिम बंगाल धमकी पुलिस – चोरी की गाड़ियों की रिमाडलिंग करनेवाले गैंग की तलाश में छापेमारी तेज – दूसरे राज्यों की पुलिस से भी किया जा रहा है संपर्क, सप्लायर गैंग का नेटवर्क तोड़ने की तैयारीसंवाददाता, पटना बेऊर स्थित बाइपास पर मौजूद गैरेज से चोरी की गाड़ियों के बरामद होने के बाद पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट गयी है. इसके लिए सूबे में मौजूद इस तरह के गैरेजों को चिह्नित किया जा रहा है. वहीं हाजीपुर व मुजफ्फरपुर में कई स्थानों पर दबिश दी गयी है. उधर पश्चिम बंगाल में पटना पुलिस की टीम पहुंच गयी है. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद व बरेली पुलिस से पटना पुलिस ने संपर्क किया है. बिहार से चोरी हुई गाड़ियों को जिन राज्यों में रिमाॅडलिंग करके बेचा गया है, उनकी छानबीन दूसरे राज्यों में की जा रही है. इसके लिए पटना पुलिस ने कुछ इनपुट उपलब्ध कराये हैं. लक्जरी गाड़ियां कैसे पकड़ में आयेंगी, इसकी जानकारी दी गयी है. इसके बदले में उन राज्यों से भी जानकारी मांगी गयी है. पटना पुलिस को पता चला है कि जिस तरह से यहां की गाड़ियां दूसरे राज्यों में सप्लाइ की जाती हैं, उसी तरह से मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद आदि शहरों से चोरी की गाड़ियां बिहार में आ रही हैं. इनमें स्कार्पियो, इनोवा समेत अन्य लक्जरी गाड़ियां शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो ये गाड़ियां बिहार में प्रभावशाली लोगों के पास हैं. हालांकि पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई हैं. रिमॉडलिंग गाड़ियों का हब हैं मुजफ्फरपुर व हाजीपुरमुजफ्फरपुर और हाजीपुर को रिमाॅडलिंग गाड़ियों का हब बताया जा रहा है. हाजीपुर में दोपहिया और मुजफ्फरपुर में चरपहिया वाहनों की बड़े पैमाने पर रिमाॅडलिंग की जाती है. यही कारण है कि पटना में सोहराब, परवेज, जुमतरिया, शकील, नटुआ, तारिक की गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में भी छापेमारी तेज कर दी गयी है. इन लोगों ने पूछताछ में इसके संकेत भी दिये हैं. हाजीपुर के गैराज की गाड़ियां भेजी जाती हैं नेपाल हाजीपुर के गैरेज में कटनेवाले दोपहिया वाहनाें के इंजन खास करके नेपाल भेजे जा रहे हैं. वहीं चोरी की नयी गाड़ियों को भी नेपाल भेजा जा रहा है. पांच से 10 हजार में चोरी की गाड़ियों को बेचा जा रहा है. वहीं लक्जरी गाड़ियों की सप्लाइ नेपाल के अलावा मुंबई, दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर की जा रही है.
BREAKING NEWS
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर में दबिश, पश्चिम बंगाल धमकी पुलिस
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर में दबिश, पश्चिम बंगाल धमकी पुलिस – चोरी की गाड़ियों की रिमाडलिंग करनेवाले गैंग की तलाश में छापेमारी तेज – दूसरे राज्यों की पुलिस से भी किया जा रहा है संपर्क, सप्लायर गैंग का नेटवर्क तोड़ने की तैयारीसंवाददाता, पटना बेऊर स्थित बाइपास पर मौजूद गैरेज से चोरी की गाड़ियों के बरामद होने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement