पटना : राजधानी पटना के स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर के आसपास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक जोर का धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि लोगों को लगा कि कई सालों से बम धमाके की धमकी झेल रहे हनुमान मंदिर में विस्फोट हो गया है. लोगों में अफरा-तफरी मची और लोग इधर-उधर भागने लगे. इतने में स्टेशन पर तैनात जीआरपी के जवानों ने उस स्थल पर पहुंचे जहां से विस्फोट होने की आवाज आयी थी. महावीर मंदिर के पार्किंग में विस्फोट के स्थान पर संतोष नाम का एक नाबालिग लड़का पकड़ा गया जिसने वहां पटाखा फोड़ा था. संतोष को फिलहाल जीआरपी ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
फिलवक्त जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक आरोपी नाबालिग संतोष स्टेशन के आसपास कचरा चुनने का काम करता है. कुछ लोग उसे भिखारी भी बता रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना होने के बाद लोगों में काफी डर बना हुआहै. स्टेशन के पास लोगों की काफी भिड़ जमा हो गयी थी. संतोष को फिलहाल पटना जीआरपी ने अपने कब्जे में ले रखा है. पटाखे की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि लोग डर गए.
गौरतलब हो कि कई बार पटना हनुमान मंदिर को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल भी पहले बता चुके हैं कि देश का यह दूसरा सबसे बड़ा हनुमान मंदिर है जहां श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भिड़ होती है. कई बार इस मंदिर को क्षति पहुंचाने की धमकी फोन और पत्र के जरिए मिल चुकी है. इसलिए हनुमान मंदिर काफी संवेदनशील माना जाता है. वहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं. मैटल डिडेक्टर और सैप जवानों की तैनाती सालोंभर वहां रहती है.