10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटर्स एडुसर्व के छात्र सफल

मेंटर्स एडुसर्व के छात्र सफलनेशनल साइंस ओलपिंयाड (एनएसइ) 2015 प्रथम चरण परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. घोषित परिणाम में मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये. संस्थान के निदेशक जायसवाल ने बताया कि इस परीक्षा में क्लासरूम प्रोग्राम से 15 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. जायसवाल ने इस […]

मेंटर्स एडुसर्व के छात्र सफलनेशनल साइंस ओलपिंयाड (एनएसइ) 2015 प्रथम चरण परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. घोषित परिणाम में मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये. संस्थान के निदेशक जायसवाल ने बताया कि इस परीक्षा में क्लासरूम प्रोग्राम से 15 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम एवं टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा किये गये जी-तोड़ परिश्रम को दिया. बकौल जायसवाल, मेंटर्स एडुसर्व की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली, टेस्ट सीरीज, प्रश्न पुस्तिका में ओलिपिंयाड सेक्शन से सफल छात्रों को सवाल को हल करने में बहुत मदद मिली. संस्थान से एनएसइसी (रसायनशास्त्र) में साजिद इकबाल, ऋषभ कुमार, अनमोल दीप, अविनाश कुमार, प्रणव भगत, अभिषेक कुमार, सुजन हर्ष एवं एनएसइए (खगौल) में आयुष कुमार और सत्यम शुभम चयनित हुए हैं. मेंटर्स एडुसर्व द्वारा घोषित परिणामों में गुणवत्ता का विश्वसनीय समागम है और परिणामों की विश्वसनीयता मेंटर्स एडुसर्व की पहचान है. जायसवाल ने कहा कि बिहार राज्य से इस प्रथम चरण टेस्ट में चयनित छात्रों में से 18 छात्रों का चयन किया जायेगा दूसरे चरण की परीक्षा के लिए. इसलिए मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सभी चयनित छात्रों को दूसरे चरण में सफलता हेतु विशेष तैयारी करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें