14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान सौंदर्यीकरण की फाइल ग्यारह दिन लटकाने पर लिपिक निलंबित

गांधी मैदान सौंदर्यीकरण की फाइल ग्यारह दिन लटकाने पर लिपिक निलंबितबैठक में भाग नहीं लेने पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा गया स्पष्टीकरणप्रमंडलीय आयुक्त ने गांधी मैदान से जुड़ी तमाम योजनाएं 26 जनवरी तक पूरा करने का दिया निर्देशसंवाददाता, पटना गांधी मैदान सौंदर्यीकरण की फाइल ग्यारह दिन लटकाना लिपिक को महंगा पड़ […]

गांधी मैदान सौंदर्यीकरण की फाइल ग्यारह दिन लटकाने पर लिपिक निलंबितबैठक में भाग नहीं लेने पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा गया स्पष्टीकरणप्रमंडलीय आयुक्त ने गांधी मैदान से जुड़ी तमाम योजनाएं 26 जनवरी तक पूरा करने का दिया निर्देशसंवाददाता, पटना गांधी मैदान सौंदर्यीकरण की फाइल ग्यारह दिन लटकाना लिपिक को महंगा पड़ गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने इसे कार्य में लापरवाही व कर्तव्यहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यही नहीं, उन्होंने श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर भवन निर्माण विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता का वेतन भुगतान अवरुद्ध कर दिया है और उनसे एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है. गांधी मैदान की लंबित योजनाओं पर हुई चर्चाप्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को श्रीकृष्ष्ण स्मारक विकास समिति की बैठक हुई, जिसमें गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर क्रियान्यवित योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने गांधी मैदान से जुड़ी तमाम योजनाओं को 26 जनवरी से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है. खास कर मैदान के सभी मुख्य द्वार के पास ग्रीन शौचालय बनाने की योजना स्वीकृति के चार महीने बाद भी पूरी नहीं होने पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जतायी.योगा के लिए दो जगह बनेगा प्लेटफॉर्मआयुक्त ने कहा कि योगा के लिए श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल गेट के सामने तथा गांधी मूर्ति के पास योगा प्लेटफॉर्म बनाया जाना है. इसके अलावा मैदान में बैठने के लिए बीस बेंच, फुटबॉल मैदान के समतलीकरण और गोल पोस्ट के निर्माण की स्वीकृत योजनाओं का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.20 जनवरी तक लगेंगे सीसीटीवी कैमरेउन्होंने 20 जनवरी तक मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा करने का निर्देश दिया. इसके लिए बेल्ट्रॉन को गेट नंबर एक और बारह के पास दो कमरा नियंत्रण कक्ष के लिए आवंटित किया गया है. उक्त नियंत्रण कक्ष में लाइट व एसी की व्यवस्था बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता करेंगे. आयुक्त ने हर मुख्य द्वार पर दो साेडियम लाइट सहित पूरे मैदान परिसर में 48 सोडियम लाइट लगाने की स्वीकृति भी दी.मैदान के बाहर तैयार होंगे पार्किंग स्थलसमीक्षा के दौरान आयुक्त ने चिल्ड्रेन पार्क, महिलाओं के लिए ओपेन जिम निर्माण, कच्चे पैदल पथ निर्माण के साथ ही मैदान के बाहरी स्थल में पार्किंग तैयार करने हेतु शीघ्र डीपीआर समर्पित करने का निर्देश भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें