10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो युवक का घोंट दिया गला

बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो युवक का घोंट दिया गला फ्लैग – दशरथ राय हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा, लड़की के पिता व चाचा गिरफ्तार – मृतक का मोबाइल फोन और सिम कार्ड आरोपित के घर से बरामद – दीदारगंज इंस्पेक्टर को एसएसपी ने किया पुरस्कृत व दिया प्रशस्ति पत्र संवाददाता, […]

बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो युवक का घोंट दिया गला फ्लैग – दशरथ राय हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा, लड़की के पिता व चाचा गिरफ्तार – मृतक का मोबाइल फोन और सिम कार्ड आरोपित के घर से बरामद – दीदारगंज इंस्पेक्टर को एसएसपी ने किया पुरस्कृत व दिया प्रशस्ति पत्र संवाददाता, पटना दीदारगंज पुलिस ने दशरथ राय (18) हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देनेवाले दाे सगे भाइयों की गिरफ्तारी की गयी है. नाबालिग बेटी के साथ दशरथ को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद बौखलाये पिता अमरनाथ और चाचा विनोद ने युवक का गला घोंट दिया था. हत्या के बाद दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को ट्रैक पर रख दिया गया था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर बवाल किया और सड़क को जाम कर दिया. लेकिन, तेजी से हुए अनुसंधान के चलते हत्या का आरोपित पकड़ा गया और पूरा मामला उजागर हो गया. गौरतलब है कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के बांसतल के रहनेवाले धनेश राय के पुत्र दशरथ राय का शव शुक्रवार को ट्रैक से मिला था. शव बरामदगी के बाद उसकी शुरुआती जांच में ही शक हो गया था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पता चला दशरथ का गांव की ही लड़की के साथ प्रेम संबंध था. महिला पुलिस ने लड़की से पूछताछ की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. पुलिस ने जब लड़की के पिता और चाचा को घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए बुलाया, तो पता चला कि वे घर से फरार हैं. इस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, तो वे गांव से ही पकड़े गये. पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है. एसएसपी मनु महाराज ने दीदारगंज इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को पुरस्कृत किया और प्रशस्ति पत्र दिया है.ऐसे हुई हत्याअमरनाथ व विनोद ने कड़ाई से की गयी पूछताछ में दशरथ की हत्या कर देने की बात कबूल की. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे घर से बाहर रह कर नौकरी करते हैं. 25 दिसंबर को जब दोनों घर लौटे, तो उनकी नाबालिग बेटी घर में नहीं थी. घर में पूछा तो पता चला कि शौच के लिए गयी है. जब काफी देर तक वह नहीं आयी, तो दोनों बेटी की तलाश में घर से बाहर निकले. इस दौरान गांव के बाहर सूनसान जगह पर बेटी और दशरथ को आपत्तिजनक हालत में देखा. इस दौरान दोनों आपा खो बैठे और पहले मारपीट की, फिर गला घाेंट कर युवक की हत्या कर दी. बालू में छिपा कर रखा था सिम कार्डपुलिस को गुमराह करने के लिए दशरथ के शव को ट्रैक पर ले जाकर सुला दिया गया. इस दौरान ट्रेन से शव क्षत-विक्षत हो गया. गिरफ्तार दोनों भाइयों ने मृतक का मोबाइल फोन भी उपलब्ध करा दिया. मोबाइल फोन को घर में छिपा कर रखा गया था. इतना ही नहीं, उनकी निशानदेही पर घर में ही बालू में छिपा कर रखा गया सिम कार्ड भी पुलिस ने बरामद कर लिया. मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से दशरथ और लड़की के बीच हुई बातचीत की पुष्टि भी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें