पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एक शनिचरा पुलिया टूटने से बस का परिचालन ठपऑटो परिचालन में भी आ रही मुश्किल ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर मेजर सार्जेट का स्थल निरीक्षण, सौंपेगे रिपोर्ट प्रतिनिधि, पटना सिटी वन वे परिचालन स्थल के तहत गायघाट से संदलपुर दरगाह रोड होते हुए गांधी मैदान जानेवाले बस का परिचालन ठप हो गया है. दअरसल सैदपुर नाला पर बने शनिचरा पुलिया को तोड़ने का काम गुरुवार से शुरू किया गया है. इसके साथ ही इस मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गयी है. इससे बस की परिचालन ठप पड़ गया है. हालांकि, इस मार्ग से चलनेवाले ऑटो के परिचालन में उबड़-खाबड़ रास्तों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस परिचालन ठप होने के बाद बस मालिकों ने वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज व ट्रैफिक एसपी पीके दास से बात की. ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर सार्जेंट मेजर ट्रैफिक अनिल कुमार स्थल निरीक्षण करने शनिवार को पहुंचे. सार्जेंट मेजर ने कहा कि बस का परिचालन बाधित हो गया है. ऑटो जा सकता है. इसके लिए निर्माण कंपनी को रास्ता बनाना होगा, क्योंकि अभी रास्ता उबड़ -खाबड़ है, जिस कारण ऑटो परिचालन में मुश्किल आ रही है. सौंपी जायेगी रिपोर्ट ट्रैफिक सार्जेंट मेजर ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट ट्रैफिक एसपी को सौंपी जायेगी. हालांकि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से पुलिया निर्माण कार्य कराने व पुलिया को तोड़ने की जानकारी के साथ यातायात व्यवस्था परिचालन संबंधी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को नहीं दी गयी. अचानक निर्माण कंपनी द्वारा कार्य आरंभ कर दिया गया है. ऐसे में उस मार्ग पर आवाजाही करनेवालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. स्थल निरीक्षण के दरम्यान निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के कोई भी कर्मी नहीं थे. बताते चलें कि लगभग एक करोड़ 25 लाख की लागत से बननेवाली इस पुलिया का निर्माण छह महीनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. निर्माणाधीन पुलिया की लंबाई दस मीटर व चौड़ाई साढ़े सात मीटर होगी. रामपुर- सैदपुर नाला के पानी का बहाव नहीं रुके, इसके लिए पुलिया को ऊंचा किया जायेगा. इधर, पुलिया के ध्वस्त होने की स्थिति में लगभग पांच हजार आबादी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. गरीबों को दी कंबल की तपिशपटना सिटी. दलहट्टा देवी मंदिर के समीप शनिवार को नि:स्वार्थ सेवा संस्थान के सदस्यों ने एक सौ गरीबों व असहायों के बीच में कंबल का वितरण किया गया. संस्थान के निदेशक केसरी मनोज व मुख्य अतिथि जीतेंद्र केसरी ने जरूरतमंदों के बीच में कंबल का वितरण किया. मौके पर आयुष कुमार, गोलू, मीना देवी, रानी देवी, बाबा त्रिवेदी, हैप्पी, मनोज प्रसाद आदि उपस्थित थे. इधर, उड़ान संस्थान की ओर से पादरी की हवेली स्थित अनाथालय में कंबल व गरम कपड़ों का वितरण बच्चों में किया गया. मौके पर गुड्डू पाठक, रंजन सिंह, सनोवर खां, राजू सिंह, शिवम झा, आयुष मिश्र, ज्ञान विभा आदि उपस्थित थे. मत्था टेक लिया गुरु घर का आशीषपटना सिटी. रोटरी इंटरनेशनल इंडिया के प्रखर वक्ता सरदार टीएस मदान शनिवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुुंचे और मत्था टेक गुरु घर का आशीष लिया. तख्त साहिब में रोटरी के डिस्ट्रिक चेयरमैन अनंत अरोड़ा, रवि भार्गव, कृष्णा यादव, रवि प्रीत, बीके सिंह, रुचि अरोड़ा,जूली भार्गव आदि ने उनका स्वागत किया. टीएस मदान रोटरी के पटना में हो रहे बिहार-झारखंड कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आये थे. सभा में दी श्रद्धाजंलि पटना सिटी. किला रोड श्रीकृष्ण गोशाला की कार्यकारिणी के सदस्य काशी प्रसाद हरलालका के निधन पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा हुई.अध्यक्षता उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद ने की. कार्यक्रम में गिरधारी लाल सर्राफ, गोविंद प्रसाद भरतिया, धर्मचंद सरागवी, अमर अग्रवाल आदि उपस्थित थे. गुस्सा, तनाव व हंगामा के बीच चला बुलडोजर, ढाया निर्माण प्रशासनिक टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में चला अभियान अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से दोबारा हुआ अतिक्रमण हटायी गयीं 225 झोंपड़ियां, आज भी चलेगा अभियान मामला : अधिगृहीत एनएमसीएच की जमीन को मुक्त कराने का प्रतिनिधि, पटना सिटी नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिगृहीत भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण किये जाने पर शनिवार को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में फिर अभियान चलाया गया. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के दरम्यान प्रशासन की टीम ने 225 झोपड़ियों को हटाया गया. न्यायालय के आदेश के आलोक में रविवार को भी अभियान चलाया जायेगा. अभियान के लिए पहुंची प्रशासन की टीम ने गुस्सा, तनाव व हंगामे के बीच में बुलडोर चलवाया. इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति थी. कड़ा रूख अपना रखा था जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों का दल दो जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, श्रमिक व पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने के लिए लगभग 11 बजे पहुंचा. टीम को देखते ही लोगों में आशियाना उजड़ने का गम, गुस्सा व तनाव चेहरे दिख रहा था. लोग घरों के बाहर जमा थे कि क्या होगा. प्रशासनिक अधिकारियों ने आते ही अपना रूख कड़ा कर दिया था. करीब चार सौ पुलिसकर्मियों की टोली, राज्य रैपिड एक्शन फोर्स व ब्रज वाहन के साथ अधिकारियों ने चारों ओर से नाकेबंदी शुरू की. अभियान चलाने के पहले ही अधिकारियों की टीम ने कड़ा रूख अपना रखा था. विरोध व हंगामा भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मीना बाजार जल्ला रोड में जब पश्चिम की तरफ से अभियान चलाना शुरू किया, तो लोगों ने विरोध व हंगामा शुरू कर दिया. इस दरम्यान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की, तो पुलिस ने लाठी पटक कर उन्हें खदेड़ा. टीम में एसडीओ योगेंद्र सिंह, डीएसपी हरिमोहन शुक्ला, भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी पटना सदर, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला आदि शामिल थे.अस्पताल प्रशासन का नहीं मिला सहयोग एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अतिक्रमण हटाने की तिथि अस्पताल प्रशासन के साथ तय की गयी थी ताकि अभियान के दरम्यान ही खाली करायी गयी जगहों पर पर्याप्त संख्या में श्रमिकों को रख पायलिंग व चहारदीवारी निर्माण कराया जाये, लेकिन टीम के पहुंचने के बाद भी अस्पताल के अधीक्षक व संवेदक गायब थे. बाद में अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार व संवेदक भी पहुंचे, लेकिन संसाधन की कमी के कारण कार्य नहीं हो सका. उच्च न्यायालय के आदेश के उल्लंघन मानते हुए जिलाधिकारी को अस्पताल प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं दिये जाने को लिखा गया है. विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत पटना सिटी. रानीपुर चक स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के उपरांत शनिवार को 327 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ विजय नारायण मल्लिक की रची पुस्तक मनुष्य भगवान या शैतान का विमोचन भी किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक ने सचिव धर्मराज कुमार व प्राचार्य दिनेश मिश्र के साथ संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. वक्ताओं ने कहा कि खेल हमें प्रतिस्पर्धा, सहयोग, अनुशासन, समर्पण, प्रखरता व लक्ष्यभेदन की भावना सिखाती है. लक्ष्य हासिल करने के लिए एकाग्रता के साथ परिश्रम आवश्यक है. प्रतियोगिता में हर्ष, पीयूष सिंह, वैष्णवी, प्रतीक तिवारी, अदिति प्रीतम, प्रियंका आदि को पुरस्कृत किया गया. बागी पर कार्रवाई सही पटना सिटी. जदयू पटना साहिब के नेताओं की बैठक शनिवार को अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा की अध्यक्षता व अनिल कुमार रजक के संचालन में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा जदयू के बागी कार्यकर्ताओं व नेताओं पर की जा रही कार्रवाई की सराहना की गयी. साथ ही विधायक व विधान पार्षद को बोर्ड, आयोग व निगम से अलग रख संगठन मजबूती के लिए क्षेत्रवार दायित्व सौंपने की मांग की गयी. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 34,100 (स्थिर) सोना विठूर : 25,700 (स्थिर)22 कैरेट : 25,550 (स्थिर)खरीद : 25,450 (स्थिर)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एक शनिचरा पुलिया टूटने से बस का परिचालन ठपऑटो परिचालन में भी आ रही मुश्किल ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर मेजर सार्जेट का स्थल निरीक्षण, सौंपेगे रिपोर्ट प्रतिनिधि, पटना सिटी वन वे परिचालन स्थल के तहत गायघाट से संदलपुर दरगाह रोड होते हुए गांधी मैदान जानेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement