9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक प्रस्तुति से मनायी गयी पुण्यतिथि

सांस्कृतिक प्रस्तुति से मनायी गयी पुण्यतिथिबिंद्रा प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजनकई कलाकारों ने दी प्रस्तुतिलाइफ रिपोर्टर पटनासंगीतर्षी बिंद्रा प्रसाद गौड़ के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के युवा कलाकारों ने सांस्कृतिक तर्पण कार्यक्रम के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित किया. नृवागा की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार […]

सांस्कृतिक प्रस्तुति से मनायी गयी पुण्यतिथिबिंद्रा प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजनकई कलाकारों ने दी प्रस्तुतिलाइफ रिपोर्टर पटनासंगीतर्षी बिंद्रा प्रसाद गौड़ के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के युवा कलाकारों ने सांस्कृतिक तर्पण कार्यक्रम के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित किया. नृवागा की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर अनिल सुलभ ने किया. इस मौके पर कई और लोग उपस्थित थे. इस आयोजन को वरिष्ठ कवि, लेखक स्व. नरेश पांडेय चकोर और स्व. रिपुदमन सिंह स्मृति को समर्पित किया गया. इस आयोजन के स्वागताध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर बीएन विश्वकर्मा थे. कार्यक्रम में रामशंकर शुक्ला, शिवदत्त मिश्र समेत कई और लोग उपस्थित थे.युवाओं ने दी प्रस्तुति इस आयोजन में गायन, वादन और नृत्य प्रोग्रामों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. जिसमें शहर के करीब 22 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. आयोजन में सौरभ आनंद ने तीन ताल में विष्णु वंदना को गाया. उसके बाद उन्होंने राग यमन में बड़ा और छोटा ख्याल को गाया. इसके बाद अनुष्का, सृष्टि, अदिति रंजन और शांभवी ने भजन निराला की शानदार प्रस्तुति दी. गायन के बाद आयोजित वादन में आशुष्मान यास्क ने एकल तबला का वादन किया जिसमें उन्होंने झप ताल को प्रस्तुत किया. अंजलि रवि ने ज्याेति कलश छलके और संसार को भागे को गाकर पूरे माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजन में अगली प्रस्तुति देते हुए अविनय काशीनाथ ने सुगम गायन में चल हंसा वह देश निर्गुण को प्रस्तुत किया. वहीं पल्लवी विश्वास ने राग नंद में बड़ा और छोटा ख्याल की प्रस्तुति देने के साथ ही मीराबाई के भजन राणा जी म्हारो बदनामी लोग मीठी को गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें