कीर्ति के बहाने सीपी और भोला ने सुशील मोदी पर साधा निशाना संवाददाता, पटनादरभंगा के भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को पाटी से निलंबित किये जाने के सवाल पर बिहार भाजपा में भी बवाल उभर आया है. पार्टी के बुजुर्ग नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा सीपी ठाकुर ने कीर्ति के बहाने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि कीर्ति आजाद को दल से निकाले जाने सबंधी सुशील कुमार मोदी के बयान की कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने इसे गैर जरूरी दिया गबया बयान बताया है. डा ठाकुर ने कहा कि बिहार भाजपा में कोई भी बागी नहीं है. बागियों पर कार्रवाई को लेकर सुशील मोदी का बयान गैर जरूररी है. उन्होने कहा कि कीर्ति आज़ाद का मामला दूसरा है. सांसद भोला सिंह, आरके सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा बागी नहीं हैं. चुनाव में हार के बाद नेताओं ने अपना दर्द बताया है. केंद्रीय नेतृत्व को सबसे बात करनी चाहिए. डा ठाकुर ने कहा कि बिहार प्रदेश नेतृत्व में बदलाव होना तय है. इधर, बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने सुशील मोदी पर बरसते हुए कहा कि राजनीति में उसकी दया से कोई जीवित नहीं है. अभी उनके हाथ में तलवार है. जिसे चाहे उसे काट दे सकते हैं. लेकिन सब दिन उनके हाथ में तलवार नहीं रहेगी. दूसरे के हाथ में भी तलवार रहेगी. जब उनकी गर्दन कटेगी तो वे कहां रहेंगे. पार्टी के बचाव में उतरे रूडीकेंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि कीर्ति आजाद को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए संस्पेंड किया है. पार्टी का यह उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया है. सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह द्वारा पार्टी के खिलाफ बोले जाने पर कार्रवाई नहीं किये जाने का सवाल पूछे जाने पर कहा कि पार्टी के संज्ञान में सब बात है. पार्टी को निर्णय लेना है. उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी का अंदरूनी मामला है.
BREAKING NEWS
कीर्ति के बहाने सीपी और भोला ने सुशील मोदी पर साधा निशाना
कीर्ति के बहाने सीपी और भोला ने सुशील मोदी पर साधा निशाना संवाददाता, पटनादरभंगा के भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को पाटी से निलंबित किये जाने के सवाल पर बिहार भाजपा में भी बवाल उभर आया है. पार्टी के बुजुर्ग नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा सीपी ठाकुर ने कीर्ति के बहाने पूर्व उप मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement