क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ शुरू हुआ विंटर कैंपमैथ मैजिक क्लब की ओर से सेंट पॉल स्कूल, बुद्धा कॉलोनी में गुरुवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ विंटर कैंप का उद्घाटन हुआ. विंटर कैंप का उद्घाटन संगिनी क्लब, पटना की चेयरपर्सन मोनी त्रिपाठी, आकाशवाणी, पटना की प्रोड्यूसर नंदिनी, यूरो किड्स की निदेशिका संध्या ने दीप प्रज्जवलित कर किया. विंटर कैंप में सबसे पहले बच्चों ने सांता के साथ जिंगल बेल गाने के साथ अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम की जानकारी पुनीता ने दी. क्रिसमस सेलिब्रेशन में आरती व अंजना के निर्देशन में अर्चिता, मुस्कान व साक्षी ने वेकलम डांस गणेश वंदना प्रस्तुत किया. विंटर कैंप में वीणा, रूबी, कंचन, रश्मि, श्रद्धा ने किलकारी से आये प्रशिक्षित बच्चों के साथ मिलकर विंटर कैंप में 26 से 30 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत की. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अंजना ने किया. सिट एंड ड्रा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सेंट पॉल स्कूल ;प्राइमरी विंगद्ध में किया गयाण् इस प्रतियोगिता में बच्चों को सिट एंड ड्रा के लिए एक थीम दिया गया थाण् यह थीम था विंटर मस्तीण् 175 बच्चों ने अपनी कूची से यह बताया कि सरदी के मौसम में कैसे मजा किया जा सकता हैण् इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कथक नृत्य में ख्यात श्रीमती नीलम चौधरी ने कियाण् उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैथ मैजिक का यह आयोजन बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैण् बच्चों का ओवरऑल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियां बहुत ही जरूरी हैण् विशिष्ट अतिथि लेखिका व शिक्षिका श्रीमती सुमेधा पाठकए शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाण् एसके मधुकर ने भी इस मौके पर बच्चों को संबोधित कियाण् इस मौके पर सभी बच्चों को गुल्लक हाथों में देकर यह संकल्प कराया गया कि वह बचत करने की शुरुआत आज से ही करेंगेण् बच्चों के अभिभवाकों को भी गुल्लक दिला कर यह संकल्प कराया गया कि वे पूरे महीने में अच्छे संस्कार खुद अपनायेंगे और संग्रह करके बच्चों को सौंपेंगेण्इस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को एक भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगाण्पुरस्कार चार समूहों में पहलाए दूसरा व तीसरा के अतिरिक्त हर समूह में सात.सात सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगाण् विजेताओं का चयन एक चयन समिति करेगीण् उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत श्रीमती आरती नेए संचालन सुश्री अर्चिता ने और धन्यवाद ज्ञापन पुनीता मिश्रा ने कियाण् शिक्षिकाओं में श्रीमती संचनाए श्रीमती बीनाए श्रीमती कंचनए श्रीमती रंगोलीए श्रीमती श्रद्धाए श्रीमती नीतू व श्रीमती नीलम इत्यादि का सक्रिय सहयोग रहाण्
BREAKING NEWS
क्रिसमस सेलब्रिेशन के साथ शुरू हुआ विंटर कैंप
क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ शुरू हुआ विंटर कैंपमैथ मैजिक क्लब की ओर से सेंट पॉल स्कूल, बुद्धा कॉलोनी में गुरुवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ विंटर कैंप का उद्घाटन हुआ. विंटर कैंप का उद्घाटन संगिनी क्लब, पटना की चेयरपर्सन मोनी त्रिपाठी, आकाशवाणी, पटना की प्रोड्यूसर नंदिनी, यूरो किड्स की निदेशिका संध्या ने दीप प्रज्जवलित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement