देश-विदेश के नृत्य पर थिरके बच्चेउषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गयापटना. संपतचक स्थित उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल ने गुरुवार को तीसरा वार्षिकोत्सव ‘यूनिसन-पूर्ण एकता’ का आयोजन किया गया. स्कूल को विशेष रूप से सजाया गया था और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सीबीएसइ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरआर मीणा और पटना सेंट्रल रेंज के उप-महानिरीक्षक शालिन मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान तथा गणेश वंदना से हुई. इसके बाद प्राइमरी ग्रुप के बच्चों ने ‘पाइप-पाइपर’ नामक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की गयी, जो कि अत्यंत सराहनीय थी. नाटक के बाद प्रधानाचार्या अनिता सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपाेर्ट प्रस्तुत की. इसके बाद सीनियर ग्रुप ने ‘मजहब नहीं सिखाता’ कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री के साथ पाकिस्तान और अमेरिका के राष्ट्रपति को देश-विदेश का भ्रमण कराया. इसके अलावा बिहार, बंगाल, गुजरात के साथ पाकिस्तान, अरब और जापान के नृत्यों की प्रस्तुति की गयी. साथ ही बच्चों ने अनेकता में एकता पर एक नृत्य नाटिका पेश की. नृत्य और नाटिका देख कर दर्शकों ने खूब तालियां बजायीं और वाहवाही की. सभी अभिभावक बड़े मनाेयोग से कार्यक्रम देख रहे थे.कार्यक्रम का अंत ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाने के साथ हुआ. कार्यक्रम के बाद स्कूल के जेनरल मैनेजर कैप्टन तरुण सिंंघल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्रों के कौशल की प्रशंसा की और उनके व शिक्षकों के सफल प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम में संगीत शिक्षक कृष्ण कुमार, कंवल सिंह, कला शिक्षक जयप्रकाश, संतोष यशस्वी, नृत्य शिक्षिका पूजा रोहतगी, नृत्य निर्देशक विकी कुमार और स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपनी प्रतिभागिता दिखलायी.
BREAKING NEWS
देश-विदेश के नृत्य पर थिरके बच्चे
देश-विदेश के नृत्य पर थिरके बच्चेउषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गयापटना. संपतचक स्थित उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल ने गुरुवार को तीसरा वार्षिकोत्सव ‘यूनिसन-पूर्ण एकता’ का आयोजन किया गया. स्कूल को विशेष रूप से सजाया गया था और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सीबीएसइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement