14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला के क्षेत्र में विकास के लिए सदस्यों ने दिया ज्ञापन

कला के क्षेत्र में विकास के लिए सदस्यों ने दिया ज्ञापनपटनाबिहार कला संघ के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम व प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह से मुलाकात की. मुलाकात कर राज्य में कला संस्कृति के लिए 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. सभी मांगों को […]

कला के क्षेत्र में विकास के लिए सदस्यों ने दिया ज्ञापनपटनाबिहार कला संघ के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम व प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह से मुलाकात की. मुलाकात कर राज्य में कला संस्कृति के लिए 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. सभी मांगों को मंत्री ने आवश्यक बताते हुए इस पर ठोस व त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ सुझावों पर तो हमने काम भी करना शुरू कर दिया है. संघ के वरिष्ठ कलाकार श्याम शर्मा ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि राज्य में कला संस्कृति का विकास हो. इसके लिए संघ के कलाकारों की जहां आवश्यकता होगी, हम तैयार हैं. प्रधान सचिव कला संस्कृति ने भी सभी मांगों को सही व सकारात्मक बताते हुए कहा कि इसमें से आधी मांगों पर भी हमने काम कर दिया तो, राज्य की कला संस्कृति समृद्ध हो जायेगी. संघ के सचिव विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम बहुत जल्द ही अन्य विभागों के माननीय मंत्री एवं सचिव से मिलेंगे, जिसका सरोकार कला संस्कृति से है और उनसे आग्रह करेंगे कि राज्य की कला संस्कृति एवं कलाकारों के विकास की योजना के साथ काम करने की कृपा करें. जिससे बिहार में कला का भला हो सके. मिलने वालों में संघ के उपाध्यक्ष तबला बादक डॉ श्याम मोहन, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन, सत्येंद्र कुमार संगीत, शिवचरण प्रसाद व रत्नाकर भट्ट के साथ कई लोग शामिल थे. यह है 15 सूत्री मांग1. कला संस्कृति के लिए कला संस्कृति विकास पदाधिकारी. 2. मानदेय में असमानता न हो. 3. राज्य में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मानजनक भागीदारी. 4. कलागांव की स्थापना. 5. विद्यालय में कला एवं संगीत शिक्षकों की नियुक्ति. 6. राज्य की सांस्कृतिक नीति. 7. सरकारी नौकरी. 8. कला भवन की स्थापना. 9. कला पुरस्कार की राशि बढ़ायी जाये. 10. कलाकारों का परिचय पत्र. 11. जीवन बीमा.12. विधान परिषद् का सदस्य कलाकार हो. 13. वरिष्ठ कलाकारों को पेंशन योजना. 14. कला संग्रहालय. 15 रेलवे में तत्काल आरक्षण एवं रियायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें