प्रभात खबर स्काॅलरशिप परीक्षा करेगी अापके सपने पूरेआज हर कोई अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित है. बड़ा हो कर बच्चा क्या बनेगा? डाॅक्टर या इंजीनियर? हर अभिभावक की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा डाॅक्टर या इंजीनियर बने. अभिभावकों को ख्वाहिशों को पंख देने एवं उनके बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए प्रभात खबर की ओर से स्काॅलरशिप परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा राज्य के 32 जिलों में एक साथ होगी. इसका परिणाम बतायेगा कि आपका बच्चा भविष्य में डाॅक्टर या इंजीनियर बनने लायक है या नहीं? वह क्या सोचता है? कैसा सोचता है? यह टेस्ट अपने बच्चों की क्षमता व रूझान समझने का पूर्णतया वैज्ञानिक तरीका है. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रभात खबर के कार्यालयों पर 20 जनवरी 2015 तक निबंधन होगा. इस तरह के परीक्षाओं के लिए कॅरियर काउंसलर्स और कंसल्टेंट 2000 से 4000 रुपये लेते हैं, लेकिन प्रभात खबर स्काॅलरशिप एग्जाम में भाग लेने का खर्च मात्र 100 रुपये आयेगा, वो भी सिर्फ निबंधन शुल्क. नाॅलेज पार्टनर के तौर पर मार्गदर्शन क्लासेज एवं मेडिको-50 जैसी प्रतिष्ठित संस्था जुड़ी हुई है, जहां कोटा, दिल्ली, हैदराबाद जैसे शहरों के प्रतिष्ठित शिक्षक, नीरज सर के नेतृत्व में चुने गये छात्रों को डाॅक्टर एवं इंजीनियर बनने के लिए तैयार करेंगे. नीरज कुमार के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है कि बेगुसराय के सादपुर जैसे छोटे गांव से हाइस्कूल की पढ़ाई कर निकले अमित कुमार ने मेडिको 50 में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर 2015 एआइपीएमटी में पूरे देश में 28वां रैंक प्राप्त किया और केमेस्ट्री में पूरे भारत में दूसरा स्थान, वहीं जेइइ मेन में सन्यम कुमार ने 223 रैंक प्राप्त किया, जो दर्शाता है कि मार्गदर्शन के पास उच्च स्तरीय शिक्षकों का समूह हैं, जो देश के अन्य शिक्षण संस्थानों से कहीं से कम नहीं है. इसलिए स्टूडेंट्स को बिहार से पलायन करने की जरूरत नहीं है. बच्चों का कैरियर तय करने में जागरूक अभिभावकों को भी परेशानी होती है. विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए प्रभात खबर स्काॅलरशिप परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों का सेमिनार व कैरियर काउंसेलिंग जिला मुख्यालयों में विशेषज्ञों द्वारा आयोजित की जायेगी, जिसमें देश के प्रतिष्ठित आइआइटी एवं मेडिकल काॅलेजों में पढ़ रहे छात्रों के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ शिक्षक शिरकत करेंगे. इस परीक्षा में 9वीं एवं 10 वीं में पढ़नेवाले बच्चे शामिल होंगे. प्रभात खबर स्काॅलरशिप परीक्षा में गणित एवं विज्ञान के प्रश्न होंगे. इसमें 120 मिनट में 90 सवालों के जवाब देने होंगे, जिसका मकसद यह पता लगाना होगा कि बच्चों में कितनी प्रतिभा है. हर सही जवाब के लिए तीन अंक दिये जायेंगे. हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जायेगा. यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित होगी. इसमें किसी भी बोर्ड के छात्रा-छात्राएं भाग ले सकते हैं. प्रभात खबर की इस पहल का बिहार के छात्रों पर बहुत ही सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है और इसे छात्रों के बीच कैरियर संबंधित जागरूकता देखने को मिल रही है. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन फाॅर्म सभी जिला मुख्यालयों में उपलब्ध करा दिया गया है. छात्रों के बीच इस परीक्षा के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्रा 2 दिनों में 2000 से अधिक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और सैकड़ों छात्र एवं अभिभावक प्रभात खबर कार्यालय में फोन कर परीक्षा संबंधी जानकारी प्रप्त कर रहे हैं. उलेखनीय है कि इस वर्ष परीक्षा में 9वीं एवं 10वीं के छात्रा-छात्राएं सम्मिलित होंगे.प्रमुख तथ्य- मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 50 छात्र-छात्राओं का चयन होगा, जिसको 10वीं के बाद पटना में निःशुल्क शिक्षा एवं आवास की सुविधा भी मिलेगी एवं अगले 51 से 200 तक रैंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं लैपटाॅप, टैबलेट, पीसी एवं रिस्टवाॅच इनाम देने का निर्णय लिया है.- पीकेएसपी-2016 में बैठने वाले 9वीं टाॅप के 50 छात्र-छात्राओं को नगद इनाम दिया जाएगा एवं 51 से 150 रैंक लाने वाला छात्रों को लैपटाॅप, टैबलेट, पीसी एवं रिस्टवाॅच दिया जाएगा, जिससे उनकी हौसला अफजाइ हो सके.- रजिस्ट्रेशन फार्म प्रभात खबर के जिला मुख्यालय आॅिफस में उपलब्ध हैं.- आॅनलाइन फार्म www.margdarshanshaniitjee.com पर उपलब्ध हैं.- सभी की परीक्षा जिला मुख्यालयों में होगी.- 120 मिनटों में 90 सवाल हल करने होंगे.- योग्यता परीक्षा की न्यूनतम पात्रता 45 प्रतिशत अंक होगी.नोट: प्रभात खबर स्काॅलरशिप परीक्षा में एप्टीट्यूड टेस्ट के साथ गणित एवं विज्ञान के प्रश्न होंगे. इसमें 120 मिनट में 90 सवालों के जवाब देने होंगे. हर सही जवाब के लिए 3 अंक दिये जायेंगे. हर गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जायेगा. यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित होगी. इसमें किसी भी बोर्ड के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं. टेस्ट की जानकारी नीचे दिये गये नंबरों से प्राप्त कर सकते हैं. मोबाइल नं.- 9934697998, 9386252856/7/8 . पूरे बिहार से 10वीं के 50 छात्रों का चयन किया जायेगा, जिन्हें 5 अप्रैल 2016 से नाॅलेज पार्टनर संस्था के देख-रेख में तैयार किया जायेगा, जिसमें शिक्षकों का नेतृत्व मार्गदर्शन के रसायन शास्त्र के ख्यातिप्राप्त शिक्षक नीरज कुमार करेंगे. जिसमें से 25 छात्र मेडिकल के लिए एवं 25 छात्रों को इंजीनियरिंग के लिए होंगे. सभी चयनित छात्रों को 2 वर्षों तक पटना में रहकर पढ़ाई करना होगा. इस दौरान अभिभावक एवं छात्रों से कोई शुल्क (अर्थात सारी सुविधाएं निःशुल्क होंगी जैसे शिक्षा, आवास एवं भोजन) नहीं लिया जायेगा.
प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा करेगी आपके सपने पूरे
प्रभात खबर स्काॅलरशिप परीक्षा करेगी अापके सपने पूरेआज हर कोई अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित है. बड़ा हो कर बच्चा क्या बनेगा? डाॅक्टर या इंजीनियर? हर अभिभावक की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा डाॅक्टर या इंजीनियर बने. अभिभावकों को ख्वाहिशों को पंख देने एवं उनके बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement