Advertisement
अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप : बिहार के ईशान बने भारत के कप्तान
मुंबई/पटना : बिहार के ईशान किशन को बांग्लादेश में 27 जनवरी से होनेवाले आइसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय जूनियर टीम का कप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर व बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान नवादा जिले के रहनेवाले हैं. वह भारत की अंडर 19 व 22 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमीकर दयाल के […]
मुंबई/पटना : बिहार के ईशान किशन को बांग्लादेश में 27 जनवरी से होनेवाले आइसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय जूनियर टीम का कप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर व बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान नवादा जिले के रहनेवाले हैं. वह भारत की अंडर 19 व 22 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमीकर दयाल के पटना स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) से निकले हैं.
फिलहाल इशान झारखंड की ओर से खेलते हैं. बीसीसीआइ की आधिकारिक वेबसाइट ‘बीसीसीआइ.टीवी’ के अनुसार वेंकटेश प्रसाद की अगुआई वाली राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति ने सोमवार को यहां बैठक करके टीम चुनी, जिसमें दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.
तीन बार के विजेता भारत को ग्रुप डी में आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ रखा गया है. टीम अपना पहला मैच मीरपुर में 28 जनवरी को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. हाल में कोलंबो में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को हरा कर खिताब जीतनेवाली भारतीय टीम को 30 जनवरी को मीरपुर में ही न्यूजीलैंड से भिड़ना है और अपना अंतिम लीग मैच टीम एक फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट 14 फरवरी तक चलेगा, जिसमें पिछले साल का विजेता दक्षिण अफ्रीका खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा.
बीसीसीआइ के ट्विटर हैंडल पर घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है- ईशान किशन (कप्तान), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, अमनदीप खरे, अनमोल प्रीत सिंह, अरमान जाफर, रिकी भुई, मयंक डागर, जीशान अंसारी, महिपाल लोमरोर, अवेश खान, शुभम मावी, खलील अहमद और राहुल बैथम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement