17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी भी नहीं बंटी है किसानों के डीजल सब्सिडी की राशि

पटना : खरीफ फसल में धान की सिंचाई के लिए आवंटित डीजल सब्सिडी मद की आधी राशि का भी अब तक वितरण नहीं हाे सका है. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के स्तर पर लगातार समीक्षा के बावजूद अब तक 50 प्रतिशत से भी कम राशि ही बाटी गयी है. राज्य सरकार ने खरीफ फसल के […]

पटना : खरीफ फसल में धान की सिंचाई के लिए आवंटित डीजल सब्सिडी मद की आधी राशि का भी अब तक वितरण नहीं हाे सका है. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के स्तर पर लगातार समीक्षा के बावजूद अब तक 50 प्रतिशत से भी कम राशि ही बाटी गयी है.
राज्य सरकार ने खरीफ फसल के दौरान धान की फसल को सुखाड़ से बचाने के लिए किसानों को तीन पटवन के लिए डीजल सब्सिडी देने की घोषणा की थी. सरकार की घोषणा के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लगने के कारण सब्सिडी बांटने पर लगभग राेक लग गयी. चुनाव के बाद पुन: कृषि विभाग ने डीजल सब्सिडी के वितरण में तेजी लाने का जिलों को निर्देश दिया. इसके बावजूद अब तक लगभग 48 प्रतिशत राशि का ही वितरण हो सका है.
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खरीफ फसल के लिए कुल 1989536 किसानों ने डीजल सब्सिडी के लिए आवेदन किया था. अब तक किसानों को मात्र 78 करोड़ 98 लाख रुपये का ही वितरण हो सका है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि अब भी कई जिलों में कम किसानों को सब्सिडी मिल सकी है. इनमें भागलपर, बांका, भोजपुर, कैमूर, सारण, सीवान सहित लगभग एक दर्जन जिले शामिल हैं. कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा कि सब्सिडी वितरण से जुड़े अधिकारियों को सब्सिडी वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने सब्सिडी के लिए आवेदन दिया है, वे आवश्यक दस्तावेज के साथ सब्सिडी की मांग करें. किसी भी वजह से यदि किसी को सब्सिडी मद की राशि नहीं मिलती है तो ऐसे मामलों की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग गंभीरता पूर्वक डीजल सब्सिडी मद की राशि के वितरण का मोनिटरिंग कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें