14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से चार स्थानों पर स्थायी वाहन चेकिंग

आज से चार स्थानों पर स्थायी वाहन चेकिंगफ्लैगडीआइजी ने लिया वाहन जांच अभियान का जायजा, दिये निर्देश- हड़ताली मोड़, स्टेशन गोलंबर, सचिवालय व डाकबंगला चौराहे पर सुबह नौ से 11 बजे और शाम चार से सात बजे तक चेकिंग टीमें रहेंगी तैनात संवाददाता, पटना अब शहर में चार जगहों पर सुबह नौ से 11 बजे […]

आज से चार स्थानों पर स्थायी वाहन चेकिंगफ्लैगडीआइजी ने लिया वाहन जांच अभियान का जायजा, दिये निर्देश- हड़ताली मोड़, स्टेशन गोलंबर, सचिवालय व डाकबंगला चौराहे पर सुबह नौ से 11 बजे और शाम चार से सात बजे तक चेकिंग टीमें रहेंगी तैनात संवाददाता, पटना अब शहर में चार जगहों पर सुबह नौ से 11 बजे तक और शाम चार से सात बजे तक स्थायी रूप से चेकिंग टीमें तैनात रहेंगी. इसके लिए ट्रैफिक विभाग को चार इंस्पेक्टर दिये गये हैं, जिनके नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल की टीमें प्रतिदिन जांच अभियान चलायेगी. बुधवार से हड़ताली मोड़, स्टेशन गोलंबर, सचिवालय व डाकबंगला चौराहे पर ये टीमें अपना काम करना शुरू कर देंगी. यह व्यवस्था डीआइजी सेंट्रल शालीन के निर्देश पर की गयी है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी चल रही चेकिंग व्यवस्था भी जारी रहेगी. डीआइजी शालीन ने बताया कि उक्त चारों जगहों पर अब स्थायी रूप से टीमें वाहनों की जांच करेंगी. वे मंगलवार को सुबह आठ बजे ही चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकल पड़े. वे पटनासिटी गये और फिर वहां से अगमकुआं पहुंचे और वहां से करबिगहिया होते हुए हड़ताली मोड़ पर पहुंचे. हड़ताली मोड़ पर वे आधा घंटे रूके. दरअसल सोमवार को डीआइजी द्वारा की गयी कार्रवाई के कारण सुबह से हड़कंप मचा हुआ था और सभी थानाध्यक्ष भी जांच अभियान में लगे हुए थे. नवनियुक्त अगमकुअां थानाध्यक्ष अभय कुमार भी चेकिंग करते हुए डीआइजी को मिल गये. इसके बाद उन्होंने करबिगहिया व हड़ताली मोड़ पर भी चेकिंग टीम के कार्य को संतोषप्रद पाया. किसी को हिदायत मिली, तो किसी की तारीफ हुईचेकिंग करने के बाद डीआइजी अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर पर नजर रखना शुरू कर दिया. कैमरे में उन्होंने पाया कि जीरो माइल पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है और वह एक कोने में लगी है. उस पर पुलिस पदाधिकारी व कांस्टेबल बैठे हुए दिखते हैं. डीआइजी ने तुरंत ही निर्देश दिया कि वे लोग गाड़ी से बाहर निकलें और सड़क पर ड्यूटी करें. कोने में रहने के बजाय ऐसे जगह पर रहें, जहां से वे दिखायी देते हो. उन्होंने सीसीटीवी कैमरा में देखा कि एक्जीबिशन रोड मोड़ पर गांधी मैदान थाने की गाड़ी खड़ी है और उसका चालक बिना टोपी की ड्यूटी कर रहा है. उन्होंने तुरंत ही वायरलेस पर टोपी लगा कर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार उन्होंने कैमरे की नजर से देखा कि मीठापुर बस स्टैंड में तैनात एक कांस्टेबल काफी मेहनत से ड्यूटी कर रहा है. उन्होंने वायरलेस पर ही उसकी तारीफ की और पीठ थपथपाया. डीआइजी ने ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास को निर्देश दिया है कि वे स्टेशन गोलंबर पर सुगम यातायात के लिए अपने स्तर पर कार्रवाई करें, ताकि वहां जाम की समस्या उत्पन्न न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें