पटना सिटी: जलापूर्ति पाइप में छेद की वजह से नवनिर्मित पथरी घाट व शहादरा की बोरिंग बंद कर दी गयी है. दोनों बोरिंग के बंद रहने से करीब 30 हजार की आबादी को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. दोनों बोरिंग में लगभग एक दर्जन जगहों पर पाइप में छेद है. इस कारण मुहल्ले में दूषित पेजयल आपूर्ति हो रही थी. इस कारण बोरिंग बंद करनी पड़ी.
गड्ढा खोद छोड़ रखा है
पथरी घाट में बोरिंग से महज दस फ्र्लाग की दूरी पर दो जगह लिकेज है, जहां गड्ढा खोद छोड़ दिया गया है. मुहल्ले के लोग बताते हैं कि पाइप लाइन विस्तार का काम भी अधूरा है. बोरिंग के दक्षिण में मुख्य मार्ग अशोक राजपथ की कबूतरी गली, उत्तर में बीएनआर शिक्षक क्वार्टर, कदम घाट देवी स्थान और पूरब में पठान टोली के पुराने पाइप में भी बोरिंग से कनेक्शन जोड़ा गया है.
हालांकि, स्थानीय लोगों जोर जबरदस्ती पर आधा घंटा बोरिंग चलवा रहे हैं. विभाग ने उसे बंद कर दिया है. कुछ ऐसी ही स्थिति शहादरा बोरिंग की भी है. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि जल पर्षद, नगर निगम व महापौर को लगातार इसकी जानकारी दी जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि दूषित पानी की आपूर्ति नहीं हो, इसके लिए लिकेज मरम्मत के बाद ही बोरिंग चालू होगी. इस संबंध में उच्चधिकारियों को भी सूचित किया गया है.