17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनल में मैथ के लिए भी होना चाहिए एक शो

चैनल में मैथ के लिए भी होना चाहिए एक शोपटना. पूरी दुनिया में भारत को युवायों के देश के रूप में जाना जाता है, बावजूद इसके आज भारत की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गणित के क्षेत्र में घटते जा रही है. आने वाले भविष्य में भारत का मैथ के ओलिंपियाड में अगर बेहतर प्रदर्शन होता […]

चैनल में मैथ के लिए भी होना चाहिए एक शोपटना. पूरी दुनिया में भारत को युवायों के देश के रूप में जाना जाता है, बावजूद इसके आज भारत की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गणित के क्षेत्र में घटते जा रही है. आने वाले भविष्य में भारत का मैथ के ओलिंपियाड में अगर बेहतर प्रदर्शन होता है, तब यह महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के लिए सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी. ये बातें सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 128वीं जयंती कहीं. आनंद कुमार ने बताया कि छात्रों की रुचि गणित में बढ़े इसके लिए प्रारंभिक स्तर से ही प्रयास शुरू हो जाने चाहिए. शिक्षकों की जिम्मेवारी बनती है कि वे छात्रों को गणित रटने से बचाएं. गणित में रुचि जागृत करने के लिए सबसे जरूरी है कि किसी भी कांसेप्ट के हाऊ एंड व्हाई स्टूडेंट्स को बताया जाएं. अगर ऐसा नहीं होता है तब बच्चे गणित को रटने के लिए मजबूर हो जाते है और गणित उन्हें रुचिकर लगने के बजाये एक नीरस विषय लगने लगता है.उन्होंने आगे बताया कि आज टेलीविजन पर कई शो आते हैं, लेकिन कोई चैनल पर हमारे देश में मैथमेटिक्स पर शो नहीं दिखाया जाता है. अगर कोई चैनल कोई अच्छा मैथमेटिकल शो बनता है तब उसके जरिये भी बच्चों में मैथमेटिक्स के प्रति प्रेम बढ़ाया जा सकता है. समय के अनुसार पूरी दुनिया में मैथमेटिक्स पढ़ाने तथा समझने का तरीका तेजी से बदल रहा है और नयी-नयी टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है. आज जरूरत इस बात कि है कि हमारे देश के शिक्षकों को भी इसी अनुसार प्रशिक्षित किया जाये. उन्होंने राज्य तथा केंद्र के सरकारों से अपील की कि वे इस विषय पर गंभीरता से विचार करें और ताकि भारत के गणित के क्षेत्र की गरिमा बरकरार रह सके.कार्यक्रम के अंत में आनंद कुमार ने छात्रों को सिखाया कि कैसे एक ही फॉर्मूले से कई सवालों के हल निकले जा सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मैथमेटिक्स के टेबल को सिर्फ अंगुलियों के सहारे याद रखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें