Advertisement
डीआइजी के रिव्यू में नप गये पुलिसकर्मी चार थानेदार लाइन हाजिर, छह तैनात
पटना : शहर में ताबड़तोड़ चले वाहन चेकिंग अभियान की यूं तो डीआइजी रोज रिव्यू कर रहे थे और चेतावनी व सुझाव भी दे रहे थे. वायरलेस सेट पर मैसेज और कार्यालय में लगे सीसीटीवी से उनकी मॉनीटरिंग जारी रही. लेकिन सोमवार का रिव्यु खास रहा. उन्होंने लगातार चेतावनी के बाद भी कार्य में शिथिलता […]
पटना : शहर में ताबड़तोड़ चले वाहन चेकिंग अभियान की यूं तो डीआइजी रोज रिव्यू कर रहे थे और चेतावनी व सुझाव भी दे रहे थे. वायरलेस सेट पर मैसेज और कार्यालय में लगे सीसीटीवी से उनकी मॉनीटरिंग जारी रही. लेकिन सोमवार का रिव्यु खास रहा. उन्होंने लगातार चेतावनी के बाद भी कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में चार थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया है. छह को नयी तैनाती की गयी है़ इनमें अगमकुआं, गोपालपुर, मेहंदीगंज, नौबतपुर, बख्तियारपुर व दीदारगंज थाना शामिल हैं. उधर कुछ डीएसपी को भी चेतावनी नोटिस दिया है. उन्हें चेताया गया है कि अगर वह सुधार नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा. डीआइजी शालीन के इस कदम से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
डीआइजी के आदेश के बाद अगमकुआं के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, मेहंदीगंज के थाना प्रभारी संजय कुमार सुमन, नौबतपुर के थाना प्रभारी विनोद कुमार तथा दीदारगंज के थाना प्रभारी प्रभात कुमार शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं सोमवार को भी सभी मुख्य स्थलों पर वाहन चेकिंग की गयी. चेकिंग प्वाइंट पर टोपी नहीं पहने वाले पुलिसकर्मियों को डीआइजी शालीन ने वायरलेस सेट पर टोपी पहने की बात कही.
क्यों नाराज हुए डीआइजी
चेकिंग अभियान का बेहतर परिणाम मिलने से डीआइजी लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे. इसी क्रम में लगातार रिव्यू में पता चला कि चार थानेदार चेतावनी के बाद भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. इस पर कार्रवाई की गयी. डीएसपी को भी चेतावनी दी गयी है कि वह आदत में सुधार करें.
ऐसे हुआ फेरबदल
अगमकुआं के थानेदार मनोज कुमार सिंह को हटा कर नवीन पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. अभय कुमार को गोपालपुर से हटाकर अगमकुआं का प्रभार दिया गया है. विक्रम चौधरी को पुलिस लाइन से गोपालपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. संजीव कुमार को बख्तियारपुर से नौबतपुर की तैनाती मिली है. विनाेद कुमार को नौबतपुर से हटा कर लाइन हाजिर किया गया है. संजय सिंह के पुलिस लाइन से बख्तियारपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. सतीश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से मेहदीगंज का थानेदार बनाया गया है. संजय कुमार सुमन को मेहदीगंज से लाइन हाजिर किया गया है. मृत्युजंय कुमार को 100 डायल कार्यालय से हटा कर दीदारगंज का थानेदार बनाया गया है. प्रभात कुमार शर्मा को दीदारगंज से लाइन हाजिर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement