14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के आसपास के कॉलेज होंगे मॉडल

दानापुर: भारत में बिहार शिक्षा के क्षेत्र में 26वें स्थान है़ राज्य सरकार शिक्षा पर 25 प्रतिशत राशि खर्च कर रही है. ये बातें शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने सोमवार को बीएस कॉलेज के 62वें स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के दौरान कही़ं उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत दयनीय […]

दानापुर: भारत में बिहार शिक्षा के क्षेत्र में 26वें स्थान है़ राज्य सरकार शिक्षा पर 25 प्रतिशत राशि खर्च कर रही है. ये बातें शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने सोमवार को बीएस कॉलेज के 62वें स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के दौरान कही़ं उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत दयनीय है़ इसमें सुधार लाने की जरूरत है़.
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि कम-से-कम पांच घंटे तक कॉलेज में रहना होगा़ तभी राज्य की शिक्षा स्तर में सुधार लाया जा सकता है़ 21वीं सदी में देश व राज्य के बच्चों का भविष्य को नवनिर्माण करने की जरूरत है़ तभी राज्य का विकास किया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि राजधानी के आसपास के कॉलेजों को मॉडल महाविद्यालय बनाया जायेगा़ यह सपना सीएम नीतीश कुमार का है़ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों का वेतन कम है. लेकिन, वहां की पठन-पाठन की व्यवस्था बेहतर है़.

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सरकारी राशि मिलने पर आधा राशि से विकास का काम किया जाता है़ बाकी राशि बंदरबांट कर लेने की बात कही़ं उन्होंने कहा कि इसमें बदलाव लाने की जरूरत है़ तभी राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है़.

उन्होंने कहा कि यूजीसी 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को मुहैया कराती है और 40 प्रतिशत राज्य सरकार राशि मिला कर राज्य के कॉलेज का विकास करती है़ उन्होंने कहा कि यूजीसी के गाइड लाइन के तहत कमेटी गठित कर छह माह में कार्यरूप तैयार किया जायेगा़ इससे पूर्व उन्होंने कॉलेज के संस्थापक बिंदेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किया और नवनिर्मित भवन श्रीकृष्ण कला खंड भवन का उद्घाटन किया़ कॉलेज के संस्थापक के सुपौत्र संजय कुमार व प्राचार्य डाॅ सतीश सिंह चंद्र ने भी विचार व्यक्त किये. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया़ मौके पर डाॅ गोपाल कुमार यादव, डॉ अंजुम अशरफी, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ रीता कुमारी, डॉ एसके शर्मा, डॉ रीता गुप्ता, प्रो संजय कुमार आदि मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें