सेतु पर यह स्थिति वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 36 के बीच में हाजीपुर से पटना जानेवाले व पटना से हाजीपुर आनेवाले मार्ग पर बनी थी. जो जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक थी. दरअसल सोनुपर मेला को लेकर सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव कायम रहने,ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से यह स्थिति बनी है. इधर गांधी सेतु पर टूटी वाहनों की रफ्तार का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 व पटना-मसौढ़ी मार्ग पर भी कायम है. वाहनों का परिचालन बाधित होता रहता है, जिससे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. हालांकि जाम से निबटने के लिए पुलिसकर्मी सक्रिय थे. इसके बाद भी रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन रही थी.
जिस कारण से मारूफगंज मोड़ के पास जाम की स्थिति बन गयी. सोमवार को खराब पड़े ट्रक को ठीक करा कर हटाया गया. इस बीच मालसलामी से गायघाट के बीच चलनेवाले ऑटो, स्कूली वाहन व अन्य वाहनों का परिचालन रुक-रुक कर हो रहा था. इधर जाम की स्थिति खाजेकलां से चौक व पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच में भी अशोक राजपथ पर बनी रही. दूसरी तरफ सुदर्शन पथ में भी रानीपुर से काठ के पुल के बीच और गुलजारबाग से तुलसी मंडी के बीच जाम की स्थिति थी.