आंगनबाड़ी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए आगे बढ़ें – आंगनबाड़ी हमारे समुदाय की जिम्मेवारी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रखे तथ्य संवाददाता, पटना गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया था, पर आज वहां भ्रष्टाचार हावी है. यह कैसे खत्म होगा? आपको अपना हाथ आगे बढ़ाना होगा. जब तक आंदोलन नहीं करेंगे, तब तक भ्रष्टाचारी सुनेंगे नहीं? कोई भी समस्या हो आप उठिये, जो आपके लिए काम कर रहे हैं, उनसे संपर्क साधिये. ये बातें बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा निशा झा ने कहीं. वे बिहार र्फोसेस, प्लान इंडिया और निदान के सहयोग से आंगनबाड़ी हमारी समुदाय की जिम्मेवारी पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि आरटीई के अंतर्गत निजी विद्यालय में जिला स्तर पर बच्चों के नामांकन का निश्चय लिया है. मेरा मानना है कि समस्या आती और उसका समाधान उन्ही समाज द्वारा होता है. उन्होंने सदस्यों के बीच अपना सम्पर्क संख्या भी दिया और आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनके साथ हैं. यूनिसेफ की प्रमिला कुमारी ने बच्चों के प्रारम्भिक दिमागी विकास पर जोर देते हुए कहा कि 80 प्रतिशत विकास तीन वर्ष से पहले हो जाता है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रहे कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि क्षेत्रीय वस्तु, खिलौने इत्यादि के माध्यम से इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. अभिजीत मुखर्जी, राज्य प्रबंधक (प्लान इंडिया) ने आंगनबाड़ी में बच्चों के वृद्धि चार्ट की बात कही. बच्चों के वास्तविक पोषण की स्थिति एवं उनकी समस्याओं का हल करने के प्रयास पर भी चर्चा की. मो राफे खां राज्य समन्वयक (सेव द चिल्ड्रेन) ने केवल सरकारी स्तर के साथ-साथ सामाजिक स्तर की भूमिका पर भी बल दिया. धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए आगे बढ़ें
आंगनबाड़ी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए आगे बढ़ें – आंगनबाड़ी हमारे समुदाय की जिम्मेवारी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रखे तथ्य संवाददाता, पटना गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया था, पर आज वहां भ्रष्टाचार हावी है. यह कैसे खत्म होगा? आपको अपना हाथ आगे बढ़ाना होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement