गौर में पुलिस फायरिंग में छात्र की मौतनेपाल में फिर तेज हुआ मधेश आंदोलनपुलिस व आंदोलनकारियों के बीच झड़प, एक दर्जन जख्मीआंदोलनकारियों की भीड़ ने पुलिस पर फेंका पेट्रोल बम रोड़ेबाजी में कई पुलिस जवान जख्मी, स्थिति तनावपूर्ण गौर नगरपालिका क्षेत्र में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यूसीतामढ़ी फोटो-22 सड़क पर पसरा पत्थर व सशस्त्र पुलिसफोटो फाइल 20 रक्स 10 में गौर के मुख्य सड़क पर मोरचा लिये जवान.20 रक्स 4 में आंदोलनकारियों को खदेड़ती पुलिसबैरगनिया(सीतामढ़ी)/रक्सौल सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन के 127वें दिन रविवार को आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. झड़प के बीच पुलिस फायरिंग में एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं, लाठीचार्ज में करीब एक दर्जन से अधिक आंदोलनकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह शहर के मधेश क्रांति चौक पर गिरफ्तार छात्र नेता ललन यादव को रिहा करने के साथ दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. इसी दरम्यान पुलिस ने आंदोलनकारियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मच गयी. आंदोलनकारियों की भीड़ से पुलिस पर पेट्रोल बम फेंका गया और रोड़ेबाजी की गयी. इसके बाद पुलिस की ओर से पहले 36 राउंड में आंसू गैस के गोले छोड़े गये. 10 राउंड हवाई फायरिंग की गयी. फायरिंग में स्थानीय जुद्ध माध्यमिक उच्च विद्यालय के 10वीं के छात्र मो तबरेज आलम (17) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस के जवान इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वह जिले के तेजापाकड़ गाविस वार्ड संख्या-एक निवास मो अफरोज आलम का पुत्र था. छात्र की मौत पर उग्र हुआ हंगामाछात्र की मौत के बाद आंदोलनकारी उग्र होकर हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे. प्रशासन की कई गाड़ियों और भवनों को निशाना बनाया गया. स्थिति बिगड़ती देख प्रमुख जिलाधिकारी से मंत्रणा के बाद एसपी गणेश रेग्मी ने शाम चार बजे गौर नगरपालिका क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू की घोषणा कर दी. गौर शहर के तमाम चौक-चौराहों पर सशस्त्र प्रहरी के साथ सेना की तैनाती कर दी गयी है.उधर, वीरगंज के घंटाघर चौक पर पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच झड़प हुई. हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आंदोलन की पूर्व सूचना को लेकर पूजा बाजार, कल कारखाने, यातायात बंद रहे. प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की. वहीं, आंदोलनकारियों ने घंटाघर के पास खड़े टेंपो व मोटरसाइकिल समेत आधा दर्जन वाहनों में तोड़-फोड़ की.गौर में बेमियादी कर्फ्यूआंदोलन को हिंसात्मक होता देख जिला प्रशासन कार्यालय ने रविवार की संख्या चार बजे अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है. संयुक्त मधेशी मोरचा व पुलिस के बीच हुई झड़प में पुलिस की गोली से छात्र की मौत के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है. जिला पुलिस के डीएसपी राजेंद्र पोखरेल ने बताया कि बडहरवा पुल, पश्चिमी टिकुलिया, उत्तर स्थित नया बस पार्क व दक्षिण स्थित भंसार नाका क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
BREAKING NEWS
गौर में पुलिस फायरिंग में छात्र की मौत
गौर में पुलिस फायरिंग में छात्र की मौतनेपाल में फिर तेज हुआ मधेश आंदोलनपुलिस व आंदोलनकारियों के बीच झड़प, एक दर्जन जख्मीआंदोलनकारियों की भीड़ ने पुलिस पर फेंका पेट्रोल बम रोड़ेबाजी में कई पुलिस जवान जख्मी, स्थिति तनावपूर्ण गौर नगरपालिका क्षेत्र में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यूसीतामढ़ी फोटो-22 सड़क पर पसरा पत्थर व सशस्त्र पुलिसफोटो फाइल 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement