21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा लगा, दोस्तों के जश्न की शाम हो

ऐसा लगा, दोस्तों के जश्न की शाम हो सेंट जेवियर्स हाइ स्कूल में प्लेटिनम जुबली अवार्ड का आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनासेंट जेवियर्स हाइ स्कूल में रविवार को प्लेटिनम जुबली अवार्ड कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. इसमें कई एलुमिनाइ को अवार्ड से नवाजा गया. पुरस्कार वितरण के बाद वहां शाम में कई कार्यक्रम हुए. स्कूल परिसर में […]

ऐसा लगा, दोस्तों के जश्न की शाम हो सेंट जेवियर्स हाइ स्कूल में प्लेटिनम जुबली अवार्ड का आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनासेंट जेवियर्स हाइ स्कूल में रविवार को प्लेटिनम जुबली अवार्ड कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. इसमें कई एलुमिनाइ को अवार्ड से नवाजा गया. पुरस्कार वितरण के बाद वहां शाम में कई कार्यक्रम हुए. स्कूल परिसर में ऐसा लगा मानों दाेस्तों के जश्न की शाम हो. कार्यक्रम में ज्यादातर स्कूल के पूर्व छात्र मौजूद थे. कार्यक्रम को मजेदार बनाने के लिए सभी एलुमिनाइ को परिवार के साथ आमंत्रित किया गया था. इसमें सभी एलुमिनाइ अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे. सभी ने उत्साहित होकर कार्यक्रम का मजा लिया. हर कोई मानों अपनी धुन में नजर आया. पुराने दिनों को याद करने का मानों दौर चल रहा हो और उनके बीच हंसी-ठहाके भी गूंज रहे थे. दोस्तों की दोस्ती, स्कूल की मस्ती और एक्टिविटिज के दिन को याद करके सबके चेहरे मानों खिल उठे हों. यहां आये कई लोगों ने स्कूल के बारे में अपने विचार प्रकट किये. स्कूल के प्रति लगाव को भी दरसाया. वहीं स्कूल को भविष्य में और भी बेहतर बनाने की सलाह दी. स्कूल की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गयी. बेहतर शिक्षा पर भी प्रकाश डाला गया. इस दौरान स्विमिंग पुल का उद्घाटन किया गया. मौके पर स्कूल प्रेसिडेंट जस्टिस समेंद्र प्रताप सिंह एवं सचिव डॉ अमूल्या कुमार सिंह, स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें