14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तावेजों में उलझा बोलेरो बुकिंग के सात लाख

दस्तावेजों में उलझा बोलेरो बुकिंग के सात लाखप्रभात इंपैक्ट—फ्लैग- डीएसपी दानापुर ने मामले का लिया संज्ञान, तारकेश्वर से जाना पूरा मामला – प्रियदर्शी मोटर्स सगुना मोड़ और रोहित ऑटोमोबाइल्स की साजिश में बुरे फंसे तारकेश्वर – फर्जीवाड़े की साजिश को सुलझाने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटना दस्तावेजों के खेल में तारकेश्वर प्रसाद राय के सात […]

दस्तावेजों में उलझा बोलेरो बुकिंग के सात लाखप्रभात इंपैक्ट—फ्लैग- डीएसपी दानापुर ने मामले का लिया संज्ञान, तारकेश्वर से जाना पूरा मामला – प्रियदर्शी मोटर्स सगुना मोड़ और रोहित ऑटोमोबाइल्स की साजिश में बुरे फंसे तारकेश्वर – फर्जीवाड़े की साजिश को सुलझाने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटना दस्तावेजों के खेल में तारकेश्वर प्रसाद राय के सात लाख फंस गये हैं. बोलेरो खरीदने के लिए उन्होंने प्रियदर्शी मोटर्स को पैसे दिये थे, लेकिन पूरी साजिश के तहत उनका पैसा फंसा दिया गया है. मामला दो गाड़ी एजेंसियों के बीच उलझ गया है. इसमें प्रियदर्शी मोटर्स और रोहित ऑटोमोबाइल्स की मिलीभगत की बू आ रही है. फिलहाल तारकेश्वर को राहत नहीं मिल पा रही है. अपनी फरियाद के लिए चक्करघिनी बने तारकेश्वर ने भी ठान लिया है कि पैसा उन्हें हर हाल में चाहिए. तारकेश्वर ने प्रभात खबर को बताया कि इस लड़ाई को वह आगे ले जायेंगे. न्याय के लिए हर चौखट पर जायेंगे. उन्होंने मेहनत के पैसे को प्राप्त करने का दावा किया है. प्रभात खबर में खबर छपी, तो दानापुर डीएसपी ने लिया संज्ञान 18 दिसंबर के प्रभात खबर के अंक में पेज नंबर चार पर यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद इसका इंपैक्ट देखने को मिला है. एक साल से दौड़ लगा रहे तारकेश्वार प्रसाद राय को थोड़ी-सी राहत तब मिली, जब खबर प्रकाशित होने के बाद डीएसपी दानापुर राजेश कुमार ने उन्हें बुलवाया और पूरा मामला समझा. इसके बाद डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी करायेंगे और पैसा भी रिटर्न होगा. इस फर्जीवाड़ा को समझें तारकेश्वर प्रसाद राय ने जनवरी 2015 में गाड़ी बुकिंग के दौरान एक लाख रुपये और 6,09992 की डीडी प्रियदर्शी मोटर्स सगुना मोड़ को दिया था. शर्त के अनुसार 24 जनवरी को गाड़ी डिलिवरी नहीं करायी गयी. इसके बाद अप्रैल महीने में तारकेश्वर को प्रियदर्शी मोटर्स द्वारा फोन करके बुलाया गया. उनसे कहा गया कि उनका पैसा व डीडी रोहित ऑटो मोबाइल्स आरा के नाम से दिया जा रहा है, आप वहां जाकर गाड़ी ले लें. इस दौरान तारकेश्वर से एक आवेदन लिखवाया गया. इसमें तारकेश्वर ने लिखा है कि उनकी रोहित ऑटोमोबाइल्स से बात हो गयी है, उन्हाेंने रिक्वेस्ट किया है कि उनका पैसा और डीडी रोहित ऑटोमोबाइल्स के नाम से जारी किया जाये, जिससे वह गाड़ी वहां से प्राप्त कर सके. इसके बाद प्रियदर्शी मोटर्स द्वारा पूरे पैसे का रोहित ऑटो मोबाइल्स के नाम से डीडी बनवाया गया और तारकेश्वर को भेज दिया गया. तारकेश्वर को मौखिक आश्वासन मिला कि तीन दिन में जब पैसा एकाउंट में आ जायेगा, तो वह गाड़ी देंगे. लेकिन, जब पैसा खाते में आ गया, तो रोहित ऑटोमोबाइल्स के मालिक रीतेश ने गाड़ी देने से मना कर दिया और कहा कि उनका 20 लाख प्रियदर्शी के यहां बाकी है, इसलिए इस पैसे को अडजेस्ट कर रहे हैं. इसके बदले तारकेश्वर को उन्होंने लिखित पत्र दिया है कि वह गाड़ी क्यों नहीं दे रहे हैं. इस तरह से प्रियदर्शी मोटर्स ने एक तीर से दो निशाना किया. एक तरफ तारकेश्वर से आवेदन लिखवा लिया कि उनकी बात हो गयी है गाड़ी रोहित अॉटोमोबाइल्स से लेंगे, दूसरी तरफ तारकेश्वर के पैसे से अपनी उधारी चुका दी. अब दोनों मोटर्स एजेंसी एक-दूसरे पर आरोप थोप रहे हैं, जबकि तारकेश्वर को गाड़ी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने दोनों मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. क्या कहते हैं प्रियदर्शी मोटर्स के मालिक प्रियदर्शी मोटर्स के मालिक निखिल प्रियदर्शी ने प्रभात खबर को आठ पेज का दस्तावेज भेज कर सफाई दी है कि वह तारकेश्वर के सात लाख रुपये को रोहित ऑटोमोबाइल्स के नाम से भेज चुके हैं. इसमें तारकेश्वर द्वारा लिखे गये आवेदन भी शामिल हैं. निखिल का कहना है कि जब भुगतान रोहित ऑटोमोबाइल्स को हाे गया है, तो गाड़ी वही डिलिवरी करेंगे. क्या कहते हैं रोहित ऑटोमोबाइल्स के मालिक रोहित ऑटोमोबाइल्स आरा के मालिक रीतेश का कहना है कि उनका प्रियदर्शी के यहां 20 लाख का बकाया चल रहा था. पैसा नहीं निकल रहा था, इसलिए जो डीडी उन्हें प्रियदर्शी के नाम से मिला, उसे उन्हाेंने अपने बकाये में एडजेस्ट कर लिया. प्रियदर्शी के तरफ से काेई पत्र उन्हें नहीं मिला है कि इसके बदले गाड़ी देना है. उन्हाेंने कहा कि तारकेश्वर को इस बाबत उन्हाेंने लिखित पत्र दे दिया गया है कि वह गाड़ी नहीं दे पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें