डॉक्टरों ने बच्चों को दिया प्रशिक्षणपटना. नयी दिल्ली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ पांच डॉक्टरों की टीम ने आचार्यश्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के छात्रों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया. इस टीम में डॉ माला, डॉ बिंदु अनु, डॉ आयुषी शुक्ला, राजेश ओझा और राजीव शामिल थे. यह विशेष प्रशिक्षण शिविर स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. इसमें स्वास्थ्य प्रशिक्षक राजेश ओझा और राजीव ने छात्र-छात्राओं को अलग-अलग उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी और डॉक्टरों ने प्रोजेक्टर पर शरीर की सुरक्षा के संबंध में पूरी जानकारी दी.शिविर को संबोधित करते हुए डॉ माला ने कहा कि अगर बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क कर दिया जाये और अपने शरीर के बारे में सही ढंग से बता दिया जाये तो वे कभी बीमार नहीं पड़ेंगे. डॉ बिंदु अनु ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार लेना चाहिए ताकि उनके शरीर के सभी अंगों का विकास हो सके. डॉ आयुषी शुक्ला ने कहा कि 10 से 18 वर्ष की अवस्था परिवर्तन की अवस्था होती है, विभिन्न अंगों में परिवर्तन होता है. ऐसे में पैरेंट्स और टीचर्स का दायित्व है कि बच्चों को शरीर की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दें. इस अवसर पर आचार्यश्री सुदर्शन ने डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया और बच्चों से कहा कि आज आवश्यकता है कि तमाम स्कूलों में योग की शिक्षा और नैतिक शिक्षा दी जाये, तभी हम भारत की भावी पीढ़ी को बचा सकते हैं.
BREAKING NEWS
डॉक्टरों ने बच्चों को दिया प्रशक्षिण
डॉक्टरों ने बच्चों को दिया प्रशिक्षणपटना. नयी दिल्ली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ पांच डॉक्टरों की टीम ने आचार्यश्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के छात्रों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया. इस टीम में डॉ माला, डॉ बिंदु अनु, डॉ आयुषी शुक्ला, राजेश ओझा और राजीव शामिल थे. यह विशेष प्रशिक्षण शिविर स्कूल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement