17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की स्टार राजकुमारी देवी की घर वापसी

पटना की स्टार राजकुमारी देवी की घर वापसीमेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानितआज की रात है जिंदगी में दिखायी जायेगी कहानीलाइफ रिपोर्टर पटनाहर कहानी का एक हीरो होता है और स्टार प्लस के प्रोग्राम आज की रात है जिंदगी के हीरो असली जिंदगी में ऐसे साधारण लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी में असाधारण […]

पटना की स्टार राजकुमारी देवी की घर वापसीमेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानितआज की रात है जिंदगी में दिखायी जायेगी कहानीलाइफ रिपोर्टर पटनाहर कहानी का एक हीरो होता है और स्टार प्लस के प्रोग्राम आज की रात है जिंदगी के हीरो असली जिंदगी में ऐसे साधारण लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी में असाधारण काम करते हैं. बिना या फिर थोडे सहयोग के साथ हमारे हीरो सामाजिक बदलावों के वैसे नायक हैं जिन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है. किसान चाची के नाम से लोकप्रिय राजकुमारी देवी भी वैसे ही हीरो में शामिल हैं. चैनल की तरफ से राजकुमारी देवी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने अपने अनुभव को शेयर किया.पहल जिसने बदली तसवीरकिसान चाची के रूप में लोकप्रिया राजकुमारी देवी ने एक ऐसी पहल की जिससे ग्रामीण महिलाओं को खेती, अचार बनाने व खिलौने बनाने जैसे कामों के द्वारा कमाने और खुद की मदद करने का मंच दिया और उनको सशक्त बनाया. खेती जैसी पुरूष प्रधान काम में अपनी प्रमुख भूमिका निभायी और तय किया कि उनके क्षेत्र में तंबाकू की जगह सब्जियों की खेती होगी . अपनी पहल के बारे में बात करते हुए किसान चाची ने बताया कि मेरा शुरू से ही मानना रहा है कि एक कदम उठाना महत्वपूर्ण है चाहे वह बड़ा कदम हो या फिर छोटा. खेती पुरूषों के प्रभुत्व वाला क्षेत्र रहा है. अमिताभ बच्चन से मिलने की बात पर उनका कहना था कि इतने बड़े स्टार से मिलना सपने के सच होने जैसा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें