पटना: पटना जीपीओ से वीणा सिनेमा हॉल तक अब व्यवस्थित तरीके से फुटपाथी दुकानें लग रहीं हैं. इस कारण सड़क खाली दिख रही है. बुधवार को पटना जीपीओ से लेकर वीणा सिनेमा हॉल तक की सड़कों का जायजा संवाददाता मुकेश ने लिया.
हनुमान मंदिर के समीप को छोड़ कहीं भी फुटपाथी दुकानदार बैरिकेडिंग के बाहर नहीं दिखे. अन्य दिनों की अपेक्षा खरीदारों की भीड़ कम थी.
कई जगहों से हटा अतिक्रमण : उधर, नगर निगम ने बुधवार को आयकर गोलंबर से हड़ताली चौक और न्यू सचिवालय तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सड़क के किनारे लगी अवैध दुकानों को हटाया गया. पटना नगर फुटपाथ दुकानदार एवं ठेला हॉकर यूनियन के अध्यक्ष मो शकील अहमद ने कहा कि जब तक वेडिंग जोन नहीं बनाया जाता, तब तक फुटपाथी दुकानदारों को नहीं हटाया जाये.