Advertisement
सभी स्कूली बच्चों का बनेगा आधार कार्ड और बैंक अकाउंट
पटना : अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्राचार्य को निर्देश दिया है. इसके लिए पटना जिले में कुल नौ लाख आधार कार्ड भी भेजा गया है. डीइओ के अनुसार जिला में पहली से बारहवीं तक स्कूलों में […]
पटना : अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्राचार्य को निर्देश दिया है. इसके लिए पटना जिले में कुल नौ लाख आधार कार्ड भी भेजा गया है. डीइओ के अनुसार जिला में पहली से बारहवीं तक स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या नौ लाख है.
इन बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाना है. इसके लिए स्कूलों को आवेदन फाॅर्म भी भेजा गया है. इसके अलावा स्कूल के पहली से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं का बैंक अकाउंट भी खोला जायेगा. नये सत्र में नामांकन के साथ ही बच्चों का अकाउंट खुलवाया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्कूल को दी गयी है. बच्चे आधार कार्ड व बैंक अकाउंट के बगैर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पायेंगे. अकाउंट नहीं खुलने पर बच्चे के अभिभावक का ज्वाइंट अकाउंट खोला जायेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि भूषण राय ने बताया कि नये सत्र से स्कूली छात्र-छात्राओं को मिलने
वाली योजनाओं की राशि अब स्कूल खाते में न जाकर
सीधे बच्चे के अकांउट में जायेगा. इसके लिए बच्चों को किसी प्रकार की कोई डिटेल नहीं मांगी जायेगी. स्कूल से मांगी गयी सूची के आधार पर अब राशि उनके खाते में डाल दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement