Advertisement
सर, कंडाप का डीलर नहीं देता राशन
फरियाद . डीएम के जनता दरबार में सामने आये 123 मामले, कई में िदये जांच के आदेश पटना : …सर हम कंडाप से आये हैं. डीलर हमें राशन नहीं देता है. हमारा नाम भी दर्ज है, लगातार इसका लाभ लेते रहे हैं, लेकिन पता नहीं हमको क्यों इसका लाभ नहीं मिल रहा है. सर बड़ी […]
फरियाद . डीएम के जनता दरबार में सामने आये 123 मामले, कई में िदये जांच के आदेश
पटना : …सर हम कंडाप से आये हैं. डीलर हमें राशन नहीं देता है. हमारा नाम भी दर्ज है, लगातार इसका लाभ लेते रहे हैं, लेकिन पता नहीं हमको क्यों इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
सर बड़ी उम्मीद से आये हैं, इसका समाधान कीजिये. कुछ इसी प्रकार कंडाप गौरीचक की रहनेवाली रुरता देवी ने डीएम के जनता दरबार में डीलर पर आरोप लगाये. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शिकायत सुनने के बाद एसडीओ पटना सदर व आपूर्ति निरीक्षक को मामले के जांच के आदेश दिये हैं.उनसे आज ही रिपोर्ट तलब की गयी है.
प्रतीक्षा सूची के बाद भी नहीं दिया गया इंदिरा आवास : बुद्धा कॉलोनी से आयी शोभा देवी ने कहा कि उनके मातृत्व अवकाश का भुगतान अभी भी नहीं किया गया है. शिकायत सुनकर डीएम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा स्थापना को अविलंब भुगतान करने का निर्देश जारी किया.
फतेहपुर पंचायत के अर्जुन राम इंदिरा आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में हैं, पर इसके बाद भी उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं दिया गया. डीएम ने वरीय उप समाहर्ता सुभाष मंडल को तत्काल स्थल निरीक्षण करते हुए शाम तक वस्तुस्थिति की रिपोर्ट मांगी. नौबतपुर और पुनपुन के दो सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी ने सेवानिवृति के बाद लाभ नहीं मिलने की शिकायत की, तो एडीएम मकसूद आलम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया.
इसके साथ ही दोषियों के प्रति कार्रवाई का प्रस्ताव भी देने के लिए कहा गया. जनता दरबार में मुख्य रूप से इंदिरा आवास, बाल विकास परियोजना, राजस्व व भूमि विवाद, अनुकंपा, भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा और छात्रवृति के संबंध में मामले आये. डीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों से शिकायतों के समाधान के संबंध में मंतव्य भी मांगा गया है.
पदाधिकारियों को आमलोगों के प्रति हर हाल में जवाबदेह बनना होगा, ताकि वे शिकायत नहीं करें.भ्रष्टाचार व लेट-लतीफी की शिकायत किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर जिलास्तरीय सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement