किसानों को धान के बकाये का भुगतान करे सरकार : मांझीसंवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में गुरुवार को 12 एम स्थित उनके सरकारी आवास पर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को अभी तक धान के बकाये राशि का भुगतान नहीं किया गया है और ना ही अबतक धान क्रय के बोनस की घोषणा की गयी है. किसानों के इस मुद्दे को पार्टी जोर-शोर से उठायेगी. इसी को लेकर आगामी 23 दिसंबर को पटना में सभी प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. अगर जनवरी के दूसरे सप्ताह तक किसानों के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो इसके लिए पार्टी सड़क पर आंदोलन करेगी. आगामी बैठक में पार्टी के विस्तार और भावी रणनीति पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, अनिल कुमार, हम के उम्मीदवार रहे शारिम अली, राजेश्वर मांझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रह्मदेव आनंद पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत लाल वैश्यंत्री, महासचिव उपेन्द्र सिंह और प्रकाश मालाकार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
किसानों को धान के बकाये का भुगतान करे सरकार : मांझी
किसानों को धान के बकाये का भुगतान करे सरकार : मांझीसंवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में गुरुवार को 12 एम स्थित उनके सरकारी आवास पर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश के किसानों की समस्याओं पर चर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement