21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति में मिलेंगी नयी सुविधाएं

कुलभूषण पटना : जल्द ही राज्य के सभी बाजार समिति में कृषि उत्पादों की बिक्री की सभी आधुनिकतम सुविधाएं मिलेंगी. किसानों को जहां उत्पाद रखने की व्यवस्था होगी, वहीं उन्हें अधिक-से-अधिक लाभ के लिए सभी प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए पिछले दिनों बामेती में कई […]

कुलभूषण
पटना : जल्द ही राज्य के सभी बाजार समिति में कृषि उत्पादों की बिक्री की सभी आधुनिकतम सुविधाएं मिलेंगी. किसानों को जहां उत्पाद रखने की व्यवस्था होगी, वहीं उन्हें अधिक-से-अधिक लाभ के लिए सभी प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए पिछले दिनों बामेती में कई राज्यों के व्यवसायी की सरकार के साथ विचार विमर्श भी हो चुका है.
पब्लिक और निजी भागीदारी के आधार पर किसानों को मिलनेवाली बाजार की सुविधा में हर तरह की फसलों के रखने के लिए मार्केटिंग यार्ड, इ- मार्केटिंग तक की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. राज्य सरकार ने विभाग को तेजी से किसानों की इस योजना को लागू करने का निर्देश दिया है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए बड़े शहरों और जिला मुख्यालय से राज्य केंद्र में ही बाजार समिति का परिसर उपलब्ध है.
अब इसे प्रखंड और इससे निचले स्तर पर बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. सभी बाजार समितियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ा जायेगा, ताकि किसानों को अधिक-से-अधिक लाभ मिल सके. बामेती के निदेशक गणेश राम ने बताया कि किसानों के उत्पाद के बेहतर बिक्री के लिए पिछले 14 और 15 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केरल के व्यवसायी के साथ विमर्श किया गया है.
राम ने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्द-से-जल्द राज्य के किसानों को बाजार मुहैया कराया जाये. किसानों के अनाज को बेचने के अलावा उनके फल और सब्जी की बाजार के लिए सर्वेक्षण का काम बागरी (बिहार एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रिफोर्म्स इनिसियेटिव) कर रही है.
बागरी राज्य के 11 वैसे जिलों में सर्वेक्षण का काम कर रही है जहां फल और सब्जी का सर्वाधिक उत्पादन है.सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद सरकार किसानों के इस उत्पाद के लिए बेहतर बिक्री का निर्णय लेगी. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार किसानों को जल्द ही उनके सभी उत्पाद की बिक्री के लिए निर्णय लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें