पर्यटन निगम के होटलों व फ्लोटिंग रेस्तरां का संचालन बंदनिजीकरण की तैयारी पर भड़के कर्मी गये हड़ताल परसंवाददाता, पटना पर्यटन निगम के होटलों, राजगीर रोपवे, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों को निजी हाथों में देने की तैयारी के विरोध में पर्यटन निगम के कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इस कारण निगम के होटल, बस, फ्लोटिंग रेस्तरां, रोपवे, गोलघर समेत अन्य जगहों पर कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. होटलों में नयी बुकिंग नहीं ली जा रही है. यहां पहले से ठहरे लोगों को सेवा नहीं भी मिल पा रही है. इस कारण कुछ लोगों ने होटल खाली भी कर दिया है. दिन भर होती रही नारेबाजी कर्मियाें ने कार्य बहिष्कार के दौरान दिन भर प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. महामंत्री सुबोध कुमार ने कहा कि जब तक हमें लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक हमारा कार्य बहिष्कार का आंदोलन चलता रहेगा. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की निगरानी जांच करायी जाये. निगम को निजीकरण के रास्ते पर नहीं जाने देंगे. हमारी बातों को नहीं सुना गया, तो परिवार के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.
BREAKING NEWS
पर्यटन निगम के होटलों व फ्लोटिंग रेस्तरां का संचालन बंद
पर्यटन निगम के होटलों व फ्लोटिंग रेस्तरां का संचालन बंदनिजीकरण की तैयारी पर भड़के कर्मी गये हड़ताल परसंवाददाता, पटना पर्यटन निगम के होटलों, राजगीर रोपवे, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों को निजी हाथों में देने की तैयारी के विरोध में पर्यटन निगम के कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इस कारण निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement