17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू के सभी 13 ड्यूटी रूम टूटेंगे

पीयू के सभी 13 ड्यूटी रूम टूटेंगे – बिल्डिंग कमेटी की बैठक में कुलपति ने दिये आदेश – फिर अतिक्रमण न लगे, इसलिए छह जगहों पर बनेंगे बाउंड्री वॉल संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के सभी 13 ड्यूटी रूम तोड़े जायेंगे. इसके अतिरिक्त कुल छह जगहों पर जहां से अतिक्रमण हटाये गये थे, वहां पर बाउंड्रीवॉल बनेगा, […]

पीयू के सभी 13 ड्यूटी रूम टूटेंगे – बिल्डिंग कमेटी की बैठक में कुलपति ने दिये आदेश – फिर अतिक्रमण न लगे, इसलिए छह जगहों पर बनेंगे बाउंड्री वॉल संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के सभी 13 ड्यूटी रूम तोड़े जायेंगे. इसके अतिरिक्त कुल छह जगहों पर जहां से अतिक्रमण हटाये गये थे, वहां पर बाउंड्रीवॉल बनेगा, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो. ये सारे निर्णय मंगलवार को कुलपति आवास पर कुलपति प्रो वाईसी सिम्हाद्री की अध्यक्षता में हुई बिल्डिंग कमेटी की बैठक में लिये गये. बैठक में जिन 13 ड्यूटी रूम को तोड़ने का आदेश हो गया है, उनमें दरभंगा हाउस, कृष्णा घाट, लाॅ कॉलेज, बीएन कॉलेज, साइंस कॉलेज के ड्यूटी रूम शामिल हैं. ये सारे ड्यूटी रूम काफी पुराने हैं और इसे कर्मचारियों को ड्यूटी आॅवर में वहां रुकने के लिए बनाया गया था. बाद में कर्मचारियों ने उसमें ही परिवार समेत कब्जा ही कर लिया और क्वार्टर की तरह रहने लगे. कुछ ने तो बकायदा उसे एलाॅट ही करवा लिया. अब इनको अतिक्रमण मान कर कोर्ट के आदेश से सभी को खाली करा दिया गया है. इसे तोड़ जाने के बाद यहां पर कैंटिन आदि बनाने पर विचार हो रहा है. वहीं, बाउंड्रीवॉल दरभंगा हाउस राना ब्लॉक के पास, लॉ काॅलेज रानीघाट आदि जगहों पर बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज आदि कॉलेजों के नये बाउंड्रीवॉल के लिए राज्य सरकार और यूजीसी को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें