Advertisement
क्लोरोफॉर्म का स्प्रे मार किया बेहोश और सामान ले उड़े चोर
एक ही रात में छह घरों में चोरी पटना : गर्दनीबाग थाने के भीखाचक नया टोला में निजी संस्थान के कर्मचारी, प्राइवेट शिक्षक, चालक समेत छह लोगों के घर में चोरी की घटना हुई. चोरों ने स्प्रे मार कर घर के लोगों को बेहोश कर दिया और छोटा-मोटा जो भी सामान हाथ लगा, उसे लेकर […]
एक ही रात में छह घरों में चोरी
पटना : गर्दनीबाग थाने के भीखाचक नया टोला में निजी संस्थान के कर्मचारी, प्राइवेट शिक्षक, चालक समेत छह लोगों के घर में चोरी की घटना हुई. चोरों ने स्प्रे मार कर घर के लोगों को बेहोश कर दिया और छोटा-मोटा जो भी सामान हाथ लगा, उसे लेकर निकल गये. सुबह में जब सभी उठे तो उनके कपड़े इधर-उधर मिले और खंगाला गया था. किसी के यहां से मोबाइल तो किसी के यहां से नकद गायब था.
जानकारी के मुताबिक निजी संस्थान के कर्मचारी दिनेश प्रसाद, चालक रामजी प्रसाद, प्राइवेट शिक्षक संजीव कुमार, निजी कंपनी के कर्मचारी अजय सिंहा व अनिल कुमार के यहां चोरी की घटना हुई. दिनेश प्रसाद के घर से तीन मोबाइल व 10 हजार नकद, रामजी प्रसाद के घर से दो हजार नकद, संजीव कुमार के घर से 12 हजार नकद व एक मोबाइल व अनिल कुमार के घर से मोबाइल व घड़ी चुरा लिया, जबकि अजय सिन्हा के घर में चोर घुसे थे, लेकिन ऐसा कुछ भी सामान नहीं मिल पाया, जो चोर अपने साथ ले जा सके.
दिनेश प्रसाद ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि क्लोरोफॉम का इस्तेमाल कर उन लोगों को बेहोश कर दिया गया था. वे कल अपने बेटे मनोज की शादी से वापस लौटे थे और छत पर संझले बेटे के साथ सो गये थे. सुबह में उठे तो उनका कपड़ा व अन्य सामान बिखरा पड़ा था और मोबाइल व पैसे गायब थे. इधर गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बी के चौहान ने बताया कि दो घरों में चोरी होने की लिखित जानकारी मिली है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement