Advertisement
इंजीनियरिंग के छात्र ने हॉस्टल में लगायी फांसी
श्रीराम बॉयज हॉस्टल की घटना पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने की मांटेसरी गली में श्रीराम ब्यॉज हॉस्टल में रह कर आइआइटी व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र तरुण तेजस्वी (18) ने खुदकुशी कर ली. उसने गमछे से फांसी का फंदा बनाया और पंखे से झूल गया. यह घटना सोमवार दोपहर […]
श्रीराम बॉयज हॉस्टल की घटना
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने की मांटेसरी गली में श्रीराम ब्यॉज हॉस्टल में रह कर आइआइटी व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र तरुण तेजस्वी (18) ने खुदकुशी कर ली.
उसने गमछे से फांसी का फंदा बनाया और पंखे से झूल गया. यह घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. एक बजे जब टिफिन का खाना पहुंचाने आये युवक ने दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद हॉस्टल प्रशासन व अन्य लोग भी जुटे और खिड़की से देखा, तो उसका शरीर पंखे से लटका हुआ था. वह मृत पड़ा हुआ था. हॉस्टल संचालक रवीश कुमार की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव कोबरामद किया. इसके साथ ही एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया.
मृत छात्र मूल रूप से आरा के पीरो स्थित जमुआं गांव का रहनेवाला था. उसके पिता सियाराम प्रसाद व उसकी माता सरकारी स्कूल में आरा में ही शिक्षक हैं. छात्र एक साल से हॉस्टल में रह रहा था और इलाइट इंस्टीट्यूट में इंजीनयिरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि मामला खुदकुशी का है. छात्र अपने घर वापस लौटना चाहता था, लेकिन उसे क्या हुआ कि उसने खुदकुशी कर ली, इस बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
कमरे में रहते थे पांच छात्र
तरुण तेजस्वी जिस कमरे में रहते थे, उसमें चार अन्य छात्र भी रहते थे. तीन छात्र अपने-अपने घर गये हुए थे और प्रिंस नाम का छात्र 10 बजे अपनी परीक्षा देने के लिए चला गया था. इसके बाद ही वह कमरे में अकेला हो गया और घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है.
घर वापस लौटना चाहता था
छात्र को पढ़ाई में मन नहीं लगता था और वह घर वापस लौटना चाहता था. पुलिस जब उसके कमरे के अंदर गयी, तो पाया कि छात्र ने अपने सारे कपड़े समेट लिये थे. संभवत: वह घर जाने की तैयारी कर चुका था. पुलिस ने जब टिफिन पहुंचानेवाले युवक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह रात में भी खाना लेकर आया था, लेकिन उसने लौटा दिया था और बताया था कि उसे खाने का मन नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement