पटना सिटी: बिहार में तेजी से पनप रहे आतंकवाद व नक्सलवाद के खिलाफ ठोस नीति बना कर मुहिम चलाने की जरूरत है. तभी बदलते बिहार में तेजी से विकास हो पायेगा. यह मानना है कि पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का. श्री गिल सोमवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में गुरुघर का आशीष लेने पहुंचे थे.
उन्होंने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में उक्त विचार रखे. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पहुंचे पूर्व डीजीपी का मानना है कि बिहार की पुलिस को सुविधा संपन्न व आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाये, तो वह भी आतंकवाद व नक्सवाद के खिलाफ संघर्ष कर सकती है. बदलते बिहार पर चर्चा करते हुए गिल ने कहा कि पहले की अपेक्षा बिहार की सड़कों व पुल पुलिया का निर्माण हुआ है.
उनका मानना है कि सही सोच व कानून की ठोस नीति से ही समाज में बदलाव आयेगा. सड़क मार्ग से असम से पश्चिम बंगाल होते हुए मुंगेर के रास्ते पटना पहुंचने के बाद तख्त साहिब पहुंचे गिल के साथ अमेरिका की चांडी भी थीं. चांडी ने दरबार साहिब में मत्था टेका और गुरुघर का आशीष लिया. चांडी चिकित्सका प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही हैं.