14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन अस्पताल में मिले मरीजों को दवा पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल व नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जाये. यह मांग भाजपा नेताओं ने उठायी है. भाजपा नेताओं की बैठक रविवार को विनय केसरी की अध्यक्षता व राजेश साह के संचालन में हुई. इसमें […]

पटना सिटी की खबरें तीन अस्पताल में मिले मरीजों को दवा पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल व नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जाये. यह मांग भाजपा नेताओं ने उठायी है. भाजपा नेताओं की बैठक रविवार को विनय केसरी की अध्यक्षता व राजेश साह के संचालन में हुई. इसमें दवा की कमी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को दूर करने की मांग की गयी. साथ ही अस्पताल में एंटी रैबिज दवा भी उपलब्धता भी सुनिश्चित करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की गयी. बोरिंग के लिए सौंपा ज्ञापन पटना सिटी. वार्ड संख्या 57 के तहत आनेवाली महाराजगंज पुलिस चौकी की बोरिंग फेल होने की स्थिति में नयी बोरिंग कराने के लिए राशि आवंटित करते हुए स्थल का भी चयन विभाग की ओर से किया गया, लेकिन अब तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. इस कारण पानी संकट कायम है. इसे लेकर नागरिकों ने ज्ञापन नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री को सौंपा है. इसमें कार्य आरंभ करा संकट दूर करने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में गोपीकृष्ण कुशवाहा, दीनानाथ मेहता, विजय गुप्ता, देव कुमार मेहता आदि शामिल हैं. रंगरेजों का उत्थान होपटना सिटी. ऑल इंडिया जमियातुस सब्बाग रंगरेज आर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद की अध्यक्षता में हुई. इसमें रंगरेजों आर्थिक व सामाजिक मामलों पर चर्चा हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रंगरेजों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विशेष पैकेज देने और स्वतंत्र निगम इकाई बनाने की मांग की गयी.बैठक का संचालन शारिफ अहमद रंगरेज ने किया. बैठक में आबादी के हिसाब से समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग भी उठायी गयी. सरकार विकास को संकल्पित : मंत्रीपटना सिटी. सूबे के कला व संस्कृति शिवचंद्र राम ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार सूबे के विकास के लिए संकल्पित है. वे भी अपने विभाग के माध्यम से बिहार में रचनात्मक कार्य करेंगे. मंत्री ने रविवार को कुम्हरार में राजद द्वारा लगाये गये सदस्यता शिविर के उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष उमेश कुमार यादव ने की. कार्यक्रम में मंसूर आलम, हिदायत अहमद, सुदय चंद्रवंशी, अजीत कुशवाहा व कमलेश सिंह समेत अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में हजारों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी. प्रमुख खबरों की सूची-साध संगतों के सहयोग से मनेगा 349 वां गुरुपर्व -तख्त साहिब का डोर मेटल डिडेक्टर मशीन खराब -शहीदी पर्व पर अखंड कीर्तन समागम -एनएच व सेतु पर सरकते रहे वाहन -जली महिला की उपचार में मौत, दहेज हत्या की प्राथमिकी -जिक्र-ए- शहीदाने कर्बला व शब्बेदारी का आयोजन -मानस पाठ संपन्न, अखंड कीर्तन -अगहनी इतवार पर लगायी आस्था की डूबकी -भारत जानो प्रांतीय प्रतियोगिता आयोजित -मरीजों का नेत्र जांच -बंद रहेगे सात फीडर की बिजली -शिव गुरु चर्चा का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें